यूपी

बंद मकान में छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध बारूद बरामद

7955 बंद मकान में छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध बारूद बरामद

मेरठ। मेरठ के थाना मवाना में उस वक्त लोग सकते में आ गए जब भारी पुलिसबल के साथ उपजिलाधिकारी ने एक बंद मकान में  छापा मारा। दरअसल मकानों में अवैध बारूद  का कारोबार हो रहा था जिसकी सूचना प्रशासन  को लगी। आज मौके पर गई टीम ने  बंद मकान से भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की।

7955 बंद मकान में छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध बारूद बरामद

बताया जा रहा है कि बोरो में 4 अलग मकानों में भरी हुई आतिशबाजी का होना दर्शाता है की कितने लंबे समय से ये काला कारोबार चल रहा था ऐसा नहीं है कि पुलिस प्रशासन को इसकी भनक न हो लेकिन सूबे में योगी सरकार का असर अब अधिकारियो में  दिखने लगा है।  बोरो ओर क्रेट  में आतिशबाजी भरी हुई है इनके पास न कोई लाइसेंस है न ही आग से बचने के उपकरण। घनी आबादी  में इस जानलेवा कारोबार करने वालो  पर क्या कार्यवाही होगी?

फिलहाल पुलिस ने 6 गाडियों  में आतिशबाजी को भर कर  सुरक्षित स्थान में ले जाकर इसको सील किया गया है। वही  इस कारोबार को  करने वाले मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है  ओर इन पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी  कार्यवाही की बात अधिकारी कह  रहे है।

rp shanu bharti बंद मकान में छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध बारूद बरामद -शानू भारती

Related posts

यूपी की 100 ग्राम पंचायतों में खिलाड़ियों को मिलेगी ओपन जिम की सौगात

Neetu Rajbhar

UP News: लखनऊ में सामने आए डेंगू के मामले, 30 मरीजों की हुई पुष्टि

Rahul

विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टेंशन बढ़ सकते हैं ये सहयोगी दल, पढ़िये पूरी खबर

Shailendra Singh