featured Breaking News देश

मुठभेड़ के दौरान मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी

army मुठभेड़ के दौरान मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद प्रशासन में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सारे सवाल खड़े हो गए। इस सब के बीच कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकियों के शवों को सेना ने बरामद कर लिया है लेकिन अभी तक किसी भी आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। सेना को आतंकियों के पास से कई सारे हथियारों को जब्त किया है।

army मुठभेड़ के दौरान मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी

सेना ने खुफिया सूचना मिलने के बाद आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन चलाया था। दरअसल मंगलवार को सेना को खुफिया सूचना मिली थी कि बडगाम के रदबाग इलाके में करीब दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद सेना ने तुरंत अपना सर्च ऑपरेशन चलाया। सेना को जैसे ही आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली तो सेना के जवान सक्रीय हो गए और देर शाम करीब साढ़े सात बजे आतंकियों और भारतीय सेना के बहादुर जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को अपनी गोली का शिकार बनाते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में पुलिस, सेना, सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

मंगलवार देर शाम को हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे जिनके पास से कई सारे हथियार बरामद हुए हैं। लेकिन अभी तक किसी भी आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। मंगलवार को मारे गए आतंकियों को मिला कर सुरक्षाबलों ने पिछले 6 महीने में 90 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने के बाद सेना और भी ज्यादा सख्त हो गई थी। जैसे ही सेना को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली तो सेना ने समय व्यर्थ ना करते हुए अपना अभियान चलाया और इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। सख्त हुए सेना के जवानों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकी संगठन में शामिल होने की योजना बना रहे तीन युवकों को भी अपनी हिरासत में लिया है। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Related posts

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईआईटी रूड़की के वार्षिक दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित कीं

Rani Naqvi

बड़ी खबर : लद्दाख में सुरक्षाबलों ने चीनी सैनिक को पकड़ा

Pritu Raj

एआईसीएफ के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात, भारत को सौंपी शतरंज ओलंपियाड 2022 की मेजबानी

Rahul