देश featured

पाकिस्तान की आज भी गोलाबारी जारी, 70 हजार से अधिक लोगों पर असर

09 35 पाकिस्तान की आज भी गोलाबारी जारी, 70 हजार से अधिक लोगों पर असर

नई दिल्ली। पाकिस्तान मुंह की खाने के बाद भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बता दे कि आज यानि की चौथे दिन भी पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी जारी है अरनिया, सांबा और हीरानगर सेक्टर में आज भी पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हो रही है। सांबा में अब तक दो, हीरानगर में एक और आरएस पुरा में भी एक नागरिक की मौत हो गई है। जबकि 6 घायल हो गए हैं। जबकि तीन बीएसएफ के जवान भी घायल हुए हैं।

 

09 35 पाकिस्तान की आज भी गोलाबारी जारी, 70 हजार से अधिक लोगों पर असर

बता दे कि कल यानि की तीसरे दिनपाकिस्तान ने आईबी से लेकर एलओसी पर पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर तक गोले दागे थे। आईबी पर सांबा, अरनिया, रामगढ़, आरएस पुरा व हीरानगर सेक्टर में पाक ने भारी गोलाबारी की, जिसमें बीएसएफ के जवान, 70 वर्ष की एक वृद्ध महिला समेत आठ लोग घायल हो गए।

भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब से हिला पाकिस्तान, कार्रवाई बंद करने की लगाई गुहार

70 हजार से अधिक लोगों पर असर

बता दे कि पाक की इस गोलाबारी में 100 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं। पाक ने 30 से अधिक पोस्टों को निशाना बनाकर 80 व 120 एमएम के गोले दागे। कई मकानों को क्षति पहुंची है। 70 हजार से अधिक आबादी सुरक्षित स्थानों पर चली गई है। गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूल बंद हैं।

राहत शिविर का आयोजन

बता दे कि लोगों के इफाजत के लिए राहत शिविर का आयोजन किया गया है। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाक के कई बंकरों को नुकसान की सूचना है। एक रेंजर और चारवां गांव के तीन पाक नागरिकों के घायल होने की खबर है। बता दे कि पाक की ओर से लगातार गोलाबारी की जी रहा है जिससे वहां के लोगों के अंदर दहशत बनी हुई है।

नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, इधर शांति की अपील; उधर सीमा पर पूरी रात दागे मोर्टार

लोग अपने अपने घरों को छोड़कर अपने रिश्तेदारों और राहत शिवर की ओर प्रस्तान कर रहें हैं। बता दे कि लोगों को किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए राहत शिविर में सभी जरुरी चीजों को और सुख सुविधाओं का इंतेजाम कर दिया गया है।

Related posts

इराकी राजधानी के हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेटों से हमला

Rani Naqvi

पेगासस जासूसी मामला: सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते होगी सुनवाई

pratiyush chaubey

सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में मसाज देने वाला निकला रेप का आरोपी, BJP ने लगया आरोप

Rahul