featured पंजाब

अब पंजाब AAP में बवाल, गुरप्रीत घुग्गी ने पार्टी को कहा अलविदा

guhhi अब पंजाब AAP में बवाल, गुरप्रीत घुग्गी ने पार्टी को कहा अलविदा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले दिल्ली में जारी घामासान खत्म नहीं हुआ था कि अब पंजाब में घमासान शुरू हो गया है। दरअसल आप नेता गुरप्रीत घुग्गी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि घुग्गी, भगवंत मान को पंजाब आप का संजोयक बनाने से नाराज थे, जिसके कारण उन्होंने ये कदम उठाया।

guhhi अब पंजाब AAP में बवाल, गुरप्रीत घुग्गी ने पार्टी को कहा अलविदा

दो दिन पहले घुग्गी को हटाया

8 मई को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों और नेताओं से बातचीत की थी, जिसके बाद पार्टी केजरीवाल ने घुग्गी को पंजाब संजोयक पद से हटाकर भगवंत मान को ये कमान सौंपी थी। खबर है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक इस फैसले से खुश नहीं हैं, वह मान की शराबी की छवि से परेशान हैं। घुग्गी से पहले सुखपाल खैरा भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

दिल्ली में जारी है घमासान

केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही है एक तरफ पंजाब में दो नेताओं के बीच जंग छिड़ी हुई है तो दूसरी तरफ दिल्ली में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। कपिल बुधवार को आप के नेताओं की विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए अनशन पर बैठ गए हैं। कपिल ने दावा किया है कि केजरीवाल जब तक आप पार्टी के 5 नेताओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं करेंगे वो भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।

Related posts

उत्तराखंडः मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋषिपर्णा नदी के उद्गम स्थल मासी फाॅल का भ्रमण किया.

mahesh yadav

30 नवंबर 2021 का पंचांग: उत्पन्ना एकादशी व्रत आज, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

जरा याद करो कुर्बानी…! इतिहास में इसलिए अमर हो गई 4 जून की तारीख

Shailendra Singh