featured देश

गुजरात : पहले फेज के चुनाव के लिए थमा प्रचार, 89 सीटों पर होगी वोटिंग

661562 bjp congress flags 1544066173 गुजरात : पहले फेज के चुनाव के लिए थमा प्रचार, 89 सीटों पर होगी वोटिंग

 

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं । इसमें पहले चरण के मतदान 1 दिसंबर को होंगे ।

यह भी पढ़े

दिल्ली : महापंचायत में हुआ हंगामा, मंच पर महिला ने शख्स को चप्पलों से पीटा, जानें पूरा मामला

 

गुजरात में होने वाले चुनावों के लिए चुनाव प्रचार आज यानि मंगलवार शाम 5 बजे थम गया है। आपको बता दें कि पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए 788 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहें हैं। इस दौरान प्रदेश के मोरबी, कच्छ, राजकोट, पोरबंदर और जूनागढ़ जैसी सीटों पर वोटिंग होगी। गौरतलब है कि 19 जिलों में होने वाली वोटिंग में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स अपने मत का प्रयोग करेंगे।

BJP गुजरात : पहले फेज के चुनाव के लिए थमा प्रचार, 89 सीटों पर होगी वोटिंग

हालांकि पहले चरण में बीजेपी और कांग्रेस सभी 89 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी ने भी 88 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी 57 प्रत्याशियों टिकट दिया है। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सिर्फ 6 कैंडिडेट मैदान में हैं।

661562 bjp congress flags 1544066173 गुजरात : पहले फेज के चुनाव के लिए थमा प्रचार, 89 सीटों पर होगी वोटिंग

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन जिलों में चार जनसभाओं को संबोधित किया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने भावनगर ने रोड शो किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मांडवी और गांधीधाम में प्रचार किया। इन क्षेत्रों में बीजेपी ने बीते 20 दिन में 160 से ज्यादा जनसभाएं, रैली और रोड शो किए हैं।

Gujarat Panchayat Elections गुजरात : पहले फेज के चुनाव के लिए थमा प्रचार, 89 सीटों पर होगी वोटिंग

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो फेज में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इसमें 182 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी। इनके नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही आएंगे।

Related posts

राहुल गांधी ने आरटीआई एक्ट में संशोधन को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

rituraj

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे दर्दनाक हादसा, 17 लोगों की मौत

bharatkhabar

आप का कट्टरपंथियों के साथ नजदीकी रिश्ता : सुखबीर

bharatkhabar