उत्तराखंड

चारधाम के लिए उमड़ा जनसैलाब, संख्या 50 हजार के पार

char dham yatra 1 चारधाम के लिए उमड़ा जनसैलाब, संख्या 50 हजार के पार

ऋषिकेश। विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए अब तक विभिन्न प्रांतों से ऋषिकेश पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है। शनिवार को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा ने और गति पकड़ ली है। शनिवार तक संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से 116 बसों में चार हजार यात्रियों की एडवांस बुकिंग की जा चुकी थी। जबकि संयुक्त रोटेशन के पास मौजूद 1200 बसों के बेड़े में 50 फीसद बसें यात्रा पर जा चुकी हैं।

char dhamm चारधाम के लिए उमड़ा जनसैलाब, संख्या 50 हजार के पार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा के लिए अभी तक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और नेपाल के श्रद्धालु यहां पहुंच रहे थे। अब आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु से भी श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। फोटोमैट्रिक पंजीकरण काउंटर पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग रही है। एक दिन में अब तक सर्वाधिक 8067 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। ऋषिकेश केंद्र में सबसे ज्यादा 4375 श्रद्धालु पंजीकृत हुए।

इस तरह अब तक 53911 श्रद्धालुओं का फोटोमैट्रिक पंजीकरण किया जा चुका है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के पास मौजूद बस बेड़े में से 50 फीसदी बसें यात्रा पर जा चुकी हैं। दस मई तक शेष बसें भी यात्रा पर चली जाएंगी। शुक्रवार को 105 बसों में 3430 श्रद्धालु ऋषिकेश से रवाना हुए। जबकि, शनिवार को 116 बसों की एडवांस बुकिंग के यात्री रवाना हुए।

संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने व्यवस्था के अंतर्गत चलने वाली कुमाऊं मंडल की अतिरिक्त बसें भी आरक्षित की हुई हैं। परिवहन विभाग की ओर से भी आने वाले दिनों में बसों की किल्लत से निपटने के लिए तैयारी की जा चुकी है। परिवहन विभाग ने परिवहन निगम सहित सिटी बसों की अग्रिम व्यवस्था कर रखी है। इस व्यवस्था में करीब 300 बसें शामिल हैं।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनिता चमोला ने बताया कि भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। बताया कि अब तक एआरटीओ कार्यालय से 2255 ग्रीन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जबकि ष्षनिवार को 235 ग्रीन कार्ड जारी किए गए। साथ सुरक्षित यात्रा के लिए बाहर से आने वाले 143 चालकों को प्रशिक्षण दिया गया। विभाग ने अब तक 846 चालकों को प्रशिक्षण देने के बाद यात्रा रूट पर भेजा है।

Related posts

चारधाम यात्रा 2021, 18 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट, 29 अप्रैल से तेलकलश(गाडू घड़ा) यात्रा शुरू

Aman Sharma

अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Neetu Rajbhar

सीएम रावत ने टिहरी महोत्सव-2018 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया

Rani Naqvi