बिहार

महागठबंधन के उम्मीदवार अजीत शर्मा ऩे नामांकन कऱाया

IMG 20201017 005620 महागठबंधन के उम्मीदवार अजीत शर्मा ऩे नामांकन कऱाया

   अतीश दीपंकर, भागलपुर |

आज 156, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार अजीत शर्मा ऩे विधान सभा चुनाव, 2020 के लिये नामांकन दर्ज किया।

सर्वप्रथम श्री शर्मा ने प्रातः काल में भागलपुर के बाबा बूढ़ानाथ मन्दिर में सपरिवार अभिषेक तथा आरती कर उनसे जीत के लिए आर्शीवाद प्रमांगा। तदोपरान्त मौलानाचक के खानकाह शाहबाजिया में चादरपोशी कर जीत की दुआ मांगी। पुनः स्टेशन चौक भागलपुर में डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वैरायटी चौक स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ महादेव के मन्दिर में पूजा अर्चना किया और वहाँ से खलीफाबाग चौक होते हुए घण्टाघर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस कार्यक्रम के उपरान्त भागलपुर की जनता से आर्शीवाद मांगत् हुए अनुमण्डल कार्यालय सदर भागलपुर में अपना नामांकन दाखिल किया।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद श्री संजय कुमार सिन्हा, डा0 अभय आनन्द, महगामा विधायक श्रीमती दीपिका पाण्डेय, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा कोमल सृष्टि, सुनन्दा रक्षित, रविन्द्र नाथ यादव, अभिषेक चौबे, अभिजीत गुप्ता, प्रवीण झा, सौरभ पारिक, विवेक जैन, गुंजन ठाकुर, मिन्टू कुरैशी, गोपाल यादव, मो० उस्मान, रवि हरि, रणवीर शर्मा, पूजा साह, पूनम मिश्रा, उषा रानी, नीलम देवी, असफाक मेंहदी, विशाल कुमार, बेचन दास सहित कई लोग उपस्थित थें।

Related posts

बयान के बाद फंसे अश्विनी चौबे, आरजेडी ने की माफी मांगने की मांग

Pradeep sharma

बिहार: कुशवाहा ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 56 इंच सीने वाले नतमस्तक हो गए

Ankit Tripathi

प्रेमी संग अपनी पत्नी को किया मौत के हवाले , वारदात को अंजाम देकर पति हुआ फरार

Aman Sharma