Breaking News featured देश

कैशलेस बनने पर अब मिलेगा एक करोड़ तक का ईनाम

rbi कैशलेस बनने पर अब मिलेगा एक करोड़ तक का ईनाम

नई दिल्ली।डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक और प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है। सरकार की तरफ से प्रेस कॉफ्रेस कर बताया कि डिजिटल भुगतान करने वाले लोगों को अब काफी फायदा मिलेगा। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने प्रेसकॉफ्रेंस कर कहा है कि सरकार डिजिटल लेन देन करने वालों को ईनमा देगी। सरकार लगी ड्रा निकालेगी, जिसमें 25 दिसंबर से 14 अप्रैल तक विजेताओं को ईनाम दिया जाएगा।

rbi

प्रेस कॉफ्रेस की घोषणाएं-

  • नीति आयोग ने किया लकी ड्रा का एलान
  • ग्राहकों को मिलेगा 1 लाख, 25 लाख और 50 लाख का ईनाम
  • 25 दिसंबर को सरकार निकालेगी पहली लकी ड्रा
  • 14 अप्रैल 2017 को हाेंगे तीन लकी ड्रा
  • डिजिटल लेन देन पर व्यापरियों को भी मिलेगा ईनाम
  • 15000 विजेताओं को 1000 रुपए 100 दिनाें तक दिए जाएंगे
  • क्रिसमस से बाबा साहेब की जयंती तक चलेगी लकी ड्रा की योजना

Related posts

कोरिया के रक्षा मंत्री जियोंग कियोंगडू से मिले राजनाथ सिंह, रक्षा सहयोग की व्यापक समीक्षा

Trinath Mishra

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Srishti vishwakarma

घरेलू ड्रोन विनिर्माण के लिये DGCA ने मानवरहित विमान निर्माण की मंजूरी दी

Trinath Mishra