Breaking News featured देश

ऑरेंज पासपोर्ट लाने के ऐलान को सरकार ने लिया वापस, विरोध के चलते फैसला

orange passport ऑरेंज पासपोर्ट लाने के ऐलान को सरकार ने लिया वापस, विरोध के चलते फैसला

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले ऑरेंज पासपोर्ट लाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे 10वीं से कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए जारी किया जाना था। 13 जनवरी को विदेश मंत्रालय द्वारा ऑरेंज कलर का पासपोर्ट लाने का ऐलान करने के बाद अब मंगलवार को मंत्रालय ने अपने ऐलान को वापस ले लिया है। मंत्रालय के इस ऐलान से ये साफतौर पर माना जा रहा है कि आने वाले समय में भी ब्लू कलर का पासपोर्ट मिलता रहेगा और इसी के साथ पासपोर्ट का आखिरी पेज भी प्रिंट होगा। पासपोर्ट के आखिरी पृष्ठ पर मां, पिता, पती-पत्नी का नाम और ऐड्रेस होगा। बता दें कि मंत्रालय ने ये फैसला विपक्ष के विरोध के बाद वापस ले लिया है।orange passport ऑरेंज पासपोर्ट लाने के ऐलान को सरकार ने लिया वापस, विरोध के चलते फैसला

13 जनवरी को अपने ऐलान में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इमीग्रेशन चेक रिक्वायर्ड पासपोर्ट होल्डर्स को ऑरेंज जौकेट का पासपोर्ट जारी किया जाएगा, जबाकि नॉन इमीग्रेशन चेक रिक्वायर्ड वालों को ब्लू कलर का पासपोर्ट जारी किया जाएगा। इस ऐलान के दौरान कहा गया था कि ऑरेंज पासपोर्ट का आखिरी पेज हटा दिया जाएगा, जिस पर मां-पिता, पति-पत्नी और ऐड्रेस होता है। दरअसल 2007 के बाद से पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने वालों को ECR और Non-ECR नाम की दो कैटेगरी में बांटा गया है।

ECR का मतलब होता है ‘इमीग्रेशन चेक रिक्वायर्ड’,जिसके तहत पासपोर्ट उनके लिए जारी किए जाते हैं जो 10वीं या हाईस्कूल पास नहीं कर पाए हों। ECR पासपोर्ट होल्डर्स को विदेश जाने के लिए इमीग्रेशन ऑफिस से क्लियरेंस सर्टिफिकेट हासिल करना होता है। यानी बिना अनुमति वे विदेश नहीं जा सकते. वहीं Non-ECR कैटेगरी में उन सभी को रखा जाता है जो 10वीं पास कर चुके हों और इस कैटेगरी के पासपोर्ट होल्डर्स को क्लियरेंस के लिए इमीग्रेशन ऑफिस नहीं जाना पड़ा हो।

 

Related posts

पर्यटन के रूप में उर्गम घाटी निहार रही नेताओं की ओर, आखिर कब होगा उद्धार?

Trinath Mishra

‘अंतिम’ का फर्स्ट लुक हुआ रीलीज, सिख अवतार में दिखें सलमान खान

Aman Sharma

भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने कहीं खास बातें..

Rozy Ali