Breaking News featured देश

आम जनता को सरकार तत्काल वैकल्पिक सुविधा मुहैया कराएं : प्रदीप जैन

trump1 1 आम जनता को सरकार तत्काल वैकल्पिक सुविधा मुहैया कराएं : प्रदीप जैन

नई दिल्ली। काले धन पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक एतिहासिक कदम उठाते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटो को तत्काल बंद का ऐलान कर दिया जिसके बाद से देश में काफी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। जानकारों ने जहां एक ओर इस फैसले को सराहना की तो वहीं विरोधियों ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा कि वो काले धन को वापस लाने के विरुद्ध नहीं है लेकिन सरकार के इस अचानक लिए गए फैसले से आम जनता और व्यापारी किस तरह से निपटेंगे। तो वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने सरकार के इस फैसले को तुगलकी फरमान करार दिया।

trump1

जनता को सरकार तत्काल वैकल्पिक सुविधा महैया कराएं :-

इसी मुद्दे पर भारत खबर से फोन पर बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी और कोई भी सरकार अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाती है तो हमारी पार्टी उसका स्वागत करती है। सरकार के इस फैसले से सभी तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। कई लोग यात्रा पर गए होगें ,छोटे-छोटे मंडी और दुकानदार के पास इस समय कोई भी विकल्प नहीं है। जिसके लिए सरकार को तत्काल वैकल्पिक सुविधा तुरंत देनी चाहिए।

pradeep-kumar-jain

स्विस बैंक से पैसा वापस लाने का दावा साबित हुआ झूठा:-

भारत खबर ने जब प्रदीप कुमार जैन से पूछा कि क्या सरकार के इस कदम से काला धन पर लगाम लगेगी इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा सरकार के इस फैसले से क्या परिणाम होगा ये तो कहना मुश्किल है क्योंकि इससे पहले भी सरकार ने स्विस बैंक से पैसा वापस लाने का दावा किया था जो कि झूठा साबित हुआ। इस फैसले का क्या फल मिलेगा ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

pm-modi-banned-500-and-1000-rupee-notes

इसके साथ ही अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी के तुगलकी फरमान पर कमेंट करते हुए प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि उनका कहना बिल्कुल सही है। ऐसा फरमान जिससे आम आदमी परेशान हो वो निश्चित रुप से दुर्भाग्य पूर्ण है।

बता दें कि सरकार के इस फैसले को चारों तरफ काफी सराहा जा रहा है। आम जनता ने जहां पीएम मोदी के इस कदम को सही ठहराया तो वहीं बॉलीवुड सेलिब्रटीज ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके पीएम मोदी के इस कदम की हौसला अफजाई की। हालांकि सरकार के इस फैसले के चलते मंगलवार देर शाम एटीएम पर लोगों की लंबे लाइने नजर आई तो वहीं बुधवार सुबह भी लोग इस परेशानी से जूझते नजर आए।

shipra-saxena (शिप्रा सक्सेना)

 

Related posts

मुंबई हमला: निर्दोष लोगों को मौत देने वाले कसाब को मिली थी फांसी की सजा

Breaking News

जयललिता की मौत को लेकर दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

Rahul srivastava

Shiv Pratap Shukla: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की दिल्ली दौरे के दौरान तबीयत बिगड़ी, कैलाश अस्पताल में भर्ती,

Rahul