Breaking News featured देश

जर्मन राष्ट्रपति आज करेंगे काशी दौरा

ap5 30 2017 000185b f11380e2 454b 11e7 815c f4e1adc20f07 जर्मन राष्ट्रपति आज करेंगे काशी दौरा

जर्मनी के राष्ट्रपति वाल्टर स्टेनमेन गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। यहां से वो काशी जाएंगे इस दौरान वो भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ के अलावा गंगाघाटों का अवलोकन करेंगे। महज 10 दिनों के अंदर दूसरे राष्ट्राध्यक्ष के आगमन को लेकर काशीवासियों में भारी उत्साह है। अभेद्य सुरक्षा के बीच जर्मन राष्ट्रपति के भव्य स्वागत की भी तैयारी है।

ap5 30 2017 000185b f11380e2 454b 11e7 815c f4e1adc20f07 जर्मन राष्ट्रपति आज करेंगे काशी दौरा

इस दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर गंगाघाट तक 15 हजार सकूल के बच्चे भारत-जर्मनी के राष्ट्रीय ध्वज लहराकर राष्ट्रपति का स्वागत किया। स्कूली बच्चे शंखनाद से भी उनका स्वागत करेंगे। एनआईए, अर्द्ध सैनिक बल एवं जर्मनी की शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है। जिस रास्ते से जर्मन राष्ट्रपति गुजरेंगे, उस रास्ते पर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गंगाघाटों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। बुधवार को सुरक्षा के मद्देनजर ग्रैंड रिहर्सल किया गया।

 

कार्यक्रम के मुताबिक जर्मन राष्ट्रपति दोपहर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से सीधे सारनाथ जाएंगे। सारनाथ में भ्रमण के बाद होटल गेटवे पहुंचेंगे। वहां कुछ देर विश्राम के बाद शाम को वह बीएचयू में छात्रों के साथ संवाद करेंगे। उसके बाद नौकायन के जरिये अस्सी से काशी के ऐतिहासिक घाट देखते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। यहां विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे।

 

जर्मन राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए बाबतपुर से लेकर गंगा घाट, सारनाथ और बीएचयू के बीच 12 एसपी और 18 एडिशनल एसपी, 30 सीओ, 210 दारोगा, एक हजार सिपाही, 10 कंपनी पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने बुधवार की शाम सारनाथ, बीएचयू और गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी सुरक्षार्किमयों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विदेशी राष्ट्रपति की वापसी के बाद जब तक अगला आदेश न मिले, वे अपने ड्यूटी स्थल से न हटें।

Related posts

पाकिस्तान नहीं चाहता की इस साल हो आईपीएल, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Rani Naqvi

उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सरकार का वित्तीय वर्ष 2021-22 का पूर्ण बजट, जनता को देंगे बड़ी सौगात?

Saurabh

सीएम योगी से मिले जेवर कांड के पीड़ित, सीएम ने किया 5 लाख मुआवजे का एलान

Srishti vishwakarma