Breaking News featured देश

एलओसी पर फिर फायरिंग, सेना ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार

firing again started in LoC army arrested the suspect एलओसी पर फिर फायरिंग, सेना ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार

श्रीनगर। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधियों के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि केरन सेक्टर में एलओसी के ऊपरी क्षेत्र में तैनात बीएसएफ के जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी, जिसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

firing-again-started-in-loc-army-arrested-the-suspect

पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र में अब तलाशी शुरू हो गई है। इसके साथ ही जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि घुसपैठिये को परगवाल इलाके में गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान अब्दुल कयूम के रूप में की गई है। उन्होंने कहा, उसके पास से एक सिम कार्ड के साथ एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। उससे भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के उसके मकसद के बारे में पूछा जा रहा है। कुछ सूत्रों का कहना है कि घुसपैठिये की दिमागी हालत सही नहीं प्रतीत हो रही थी।

बता दें कि रविवार को जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादियों ने उरी सेक्टर में सेना के एक बेस पर हमला कर 19 जवानों की जान ले ली थी जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर सीधे तौर पर निशाना साधा था और सख्त कदम उठाने के संकेत दिए थे। शुक्रवार को ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भारत के खौफ से पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में देर रात एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाकर सैन्य अभ्यास किया जिसका जिक्र पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने ट्विटर के जरिए किया।

Related posts

पंचायती राज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 अधिकारियों को किया निलंबित

Aditya Mishra

सीएम रावत ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन 

Rani Naqvi

सड़क दुर्घटना में बस-कार की भिड़न्त, मीन मरे दो घायल

bharatkhabar