featured देश राज्य

दक्षिण मुंबई के फोर्ट एरिया में की एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची

mumbai 1 दक्षिण मुंबई के फोर्ट एरिया में की एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची

नई दिल्ली। दक्षिण मुंबई के फोर्ट एरिया में शनिवार तड़के एक इमारत में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। शुरुआती खबरों के मुताबिक आग बुझाने में 2 दमकल कर्मचारी जख्मी हो गए हैं। बीते एक हफ्ते में दक्षिणी मुंबई में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है। बताया जा रहा कि आग कोठारी मेंशन नाम की छह मंजिला इमारत में लगी है।

mumbai 1 दक्षिण मुंबई के फोर्ट एरिया में की एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची

बता दें कि आग से बिल्डिंग का आधा हिस्सा ढह गया है। राहत की बात ये है जिस समय आग लगी, उस समय इमारत खाली थी। इसके चलते कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। आग पटेल चैंबर्स के अंदर लगी है। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग पहले लेवल 3 की थी, जिसे बढ़ाकर लेवल 4 कर दिया गया है।

वहीं आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग और न फैले, इसके लिए दमकल विभाग के कर्मचारी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। रोड पर यातायात को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। बताया जा रहा कि बीएमसी ने इस इमारत को पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया था। इससे पहले बीते शुक्रवार को ही दक्षिण मुंबई में मौजूद आयकर विभाग के सिंधिया हाउस में भीषण आग लग गई थी। आयकर विभाग के इसी दफ्तर में नीरव मोदी जैसे कई आर्थिक अपराधियों से जुड़े कानूनी दस्तावेज रखे थे। साथ ही कर चोरी से जुड़े कई मामलों की फाइलें भी यहीं जमा थीं।

Related posts

श्रीलंका में खाने पीने की चीज़ों के लिए तरस रहे लोग, जाने क्या है सरकार का कहना

Rani Naqvi

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली और एनसीआर में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI

Rahul

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी

Trinath Mishra