featured Breaking News खेल

हार्दिक पांड्या की तुलना कपिल देव से करना गलत: अजहरुद्दीन

azharuddin हार्दिक पांड्या की तुलना कपिल देव से करना गलत: अजहरुद्दीन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तुलना कपिल देव से किए जाने को गलत बताया है। उन्होंने इसे बकवास बताते हुए कहा कि दूसरा कपिल देव पैदा ही नहीं हो सकता। हार्दिक पंड्या को लेकर पूर्व कप्तान ने कहा कि पांड्या की तुलना कपिल देव से करना गलत है, बल्कि मैं तो कहता हूं कि किसी भी खिलाड़ी की तुलना दूसरे खिलाड़ी से नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात नहीं है क्योंकि दूसरा कपिल देव कभी पैदा ही नहीं हो सकता, कपिल ने जो मेहनत की वो अतुलनीय है। कपिल एक दिन में 20-25 ओवर डालते थे, लेकिन अब कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है।azharuddin 1 हार्दिक पांड्या की तुलना कपिल देव से करना गलत: अजहरुद्दीन

गौरतलब है कि हाल के समय में हार्दिक पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए लोग उनकी तुलना कपिल देव से करने लगे थे, लोगों का तो यहां तक कहना था कि हार्दिक 21वीं सदी का कपिल देव है। दरअसल हार्दिक ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद ने इस तुलना को बेबुनियाद बताते हुए भारतीय टीम को 63 रनों से मिली जीत की तारीफ की। हालांकि भारत को ये सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि वह दोनों खिलाड़ी खेलने चाहिए थे, लेकिन एक कप्तान दूसरी तरह से सोचता है और टीम दूसरी तरह से। बाहर से सभी को लग रहा था कि इन दोनों को टीम में होना चाहिए था।

देश के सबसे सफल कप्तानों में शुमार अजहर ने कहा, “यह अच्छी बात है कि हम आखिरी मैच जीतने में सफल रहे। हम उस विकेट पर नंबर-1 टीम की तरह खेले। हमने अपना सम्मान बचाया। भारत ने गेंदबाजी भी अच्छी की और बल्लेबाजी भी।” अजहर ने साथ ही कहा कि तीसरे टेस्ट में भारत के गेंदबाजों ने उसे मैच जिताया। उन्होंने कहा, “गेंदबाजों ने हमारे लिए आखिरी टेस्ट मैच जीता। उन्होंने हकीकत में दक्षिण अफ्रीका को दबाव में रखा। हम थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे कि हम सीरीज नहीं जीत सके।” अजहर ने कप्तान के तौर पर कोहली का बचाव किया। उन्होंने कहा, “उन्होंने अच्छा काम किया। उनका रिकार्ड अच्छा है।”

Related posts

कोरोना के चलते गहलोत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, स्कूल कॉलेज बंद, बोर्ड परीक्षाए भी स्थगित

Rani Naqvi

IPL 2021: ‘चेन्नै एक्सप्रेस’ को रोकना हैदराबाद के लिए होगा मुश्किल

pratiyush chaubey

मध्यप्रदेश चुनाव में राम के सहारे जीतेगी कांग्रेस ? निकाली राम वन गमन पथ यात्रा

mahesh yadav