featured देश

शिव भक्तो को “अमरनाथ शिवलिंग” के ऑनलाइन दर्शन करवाने के प्रयास में बोर्ड :-बिपुल पाठक 

Amarnath Yatra शिव भक्तो को "अमरनाथ शिवलिंग" के ऑनलाइन दर्शन करवाने के प्रयास में बोर्ड :-बिपुल पाठक 

अमरनाथ जी यात्रा 2020 इस साल होगी या नहीं, इस पर स्थिति अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है, आज जम्मू में श्रीअमरनाथ जी की वार्षिक प्रथम पूजा का विधिवत तरीके से आयोजन किया और साफ़ किया की कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण यात्रा सम्बन्धी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है

जम्मू,रवि कुमार की रिपोर्ट .

जम्मू कश्मीर में हर साल होने वाली भगवान भोलेनाथ की पवित्र श्री अमरनाथ जी यात्रा पर भी कोरोना महामारी का असर होता दिख रहा है. श्री अमरनाथ जी यात्रा 2020 इस साल होगी या नहीं, इस पर स्थिति अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है. बता दें की श्री अमरनाथ जी यात्रा हर साल जून के महीने में शुरू होती है पर इस बार यात्रा पर अभी तक श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और जम्मू कश्मीर की सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है.amarnath 2 शिव भक्तो को "अमरनाथ शिवलिंग" के ऑनलाइन दर्शन करवाने के प्रयास में बोर्ड :-बिपुल पाठक 

इस से पहले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 22 अप्रैल को पवित्र गुफा की यात्रा को रद्द करने की बात कही थी जिसे लेकर बकायदा प्रेस रिलीज भी जारी किया गया था मगर इसके थोड़ी देर बाद ही जम्मू कश्मीर सूचना निदेशालय ने यात्रा रद्द करने का आदेश वापस ले लिया था.

हिन्दुओं की आस्था का केंद्र और प्रमुख तीर्थ स्थल होने के चलते श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड हर साल जून के महीने में श्री अमरनाथ जी यात्रा का आयोजन करता है. यात्रा के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होती है, जो इस बार कोरोना महामारी के चलते शुरू ही नहीं हो पाई. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र श्री अमरनाथ जी यात्रा पर समीक्षा करने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन, उप राज्यपाल जी सी मुर्मू ने 22 अप्रैल को राज भवन में बोर्ड की 38वीं बैठक की, जिसमे यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया और उसी दिन आदेश भी जारी किया गया, हालांकि बाद में इसे फैसले को वापस ले लिया गया था.

bipul pathak ias शिव भक्तो को "अमरनाथ शिवलिंग" के ऑनलाइन दर्शन करवाने के प्रयास में बोर्ड :-बिपुल पाठक 

                                                           श्री बिपुल पाठक ,सी.ई.ओ , श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड,

बता दें की ऐसा पहली बार नहीं है की श्री अमरनाथ जी यात्रा को बंद किया गया है, इससे पहले साल 2019 में भी जम्मू कश्मीर सरकार ने यात्रा को बीच में ही रोक दिया था. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वजह से सरकार ने यह फैसला लिया था. हर साल देशभर के अलावा दुनिया के अलग-अलग देशों से भी श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर आते हैं.

वहीं श्राइन बोर्ड ने आज जम्मू में श्रीअमरनाथ जी की वार्षिक प्रथम पूजा का विधिवत तरीके से आयोजन किया और साफ़ किया की कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण यात्रा सम्बन्धी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. मिडिया को जानकारी देते हुए बोर्ड के सीईओ बिपुल पाठक ने बताया की बोर्ड ने आज जम्मू में हर साल होने वाली प्रथम पूजा का आयोजन किया पर यात्रा होगी या नहीं इसपर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लिया जायेगा और यात्रा से जुड़े ज़रूरी इंतेज़ाम किये जाएंगे.

हालांकि बोर्ड की तरफ से पहले ये भी कहा गया था की पवित्र शिवलिंग और पूजा को दूर बैठे श्रद्धालुओं तक ऑन लाइन कैसे पहुँचाया जा सके, इसके लिए भी संभावनाएं तलाश की जाएंगी मगर अभी तक बोर्ड ने इसपर भी कुछ साफ़ नहीं किया है.

https://www.bharatkhabar.com/upsc-civil-service-prelims-exam-dates-declared/

माना ये भी जा रहा है कि कोरोना महामारी के कारण यात्रा के लिए जो ज़रूरी इंतज़ाम जम्मू कश्मीर सरकार को करने होते हैं वो नहीं हो पाए हैं और यात्रा मार्गों से बर्फ भी अभी तक साफ़ नहीं कि जा सकी है.

Related posts

कांग्रेस: केंद्र ने कश्मीर पर बातचीत के सभी दरवाजे बंद कर दिए

Breaking News

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ सेक्टर में कर रहा है गोलीबारी

shipra saxena

LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा नहीं कहा है कि राफेल डील में भ्रष्टाचार नहीं हुआ- राहुल

mahesh yadav