राजस्थान

फैक्ट्री के भूसे में लगी आग, सात दमकल भी नहीं कर पा रही काबू

ghfgjj फैक्ट्री के भूसे में लगी आग, सात दमकल भी नहीं कर पा रही काबू

कोटा। राजस्थान के रानपुरा स्थित शिव ऐडिबल फैक्ट्री परिसर में रखे भूसे में सोमवार को आग लग गई, जिसको घंटों की मशक्कत के बाद भी नहीं बुझाया जा सका। कार्यवाहक मुख्यअग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि आग की सूचना पर सात दमकल गाड़ियाों को भेजा गया है लेकिन अभी तक आग को काबू नहीं किया गया है।

ghfgjj फैक्ट्री के भूसे में लगी आग, सात दमकल भी नहीं कर पा रही काबू

बता दें कि आग इतनी ज्यादा है कि दमकलों को वही से भरवाकर आग को बुझाने का काम किया गया। लेकिन पूरे परिसर में भूसा होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। व्यास का कहना है कि पूरे परिसर में ही आग होने के कारण उसको बुझाने के लिए बुलडोजर को लगाने के लिए फैक्ट्री मालिक को बार-बार कहा जा रहा था, लेकिन फिर भी उसने वहां पर बुलडोजर को नहीं बुलाया।

ऐसे में आग बढ़ती जा रही थी। जिसको बुझने में अब दो से तीन दिन का समय लग जाएगा। गौरतलब है कि इस भीसे में ये आग दूसरी बार लगी है। आठ दिन पहले भी यहां भूसे में आग लग गई थी। जिसको चार दमकलों की मदद से बुझाया गया था।

Related posts

बीजेपी विधायक के बेटे की गुंडई का नजारा, साईड नहीं मिलने पर कार चालक को बेहरमी से पीटा

rituraj

राजस्थान सरकार ने श्रम विभाग के कर्मचारियों के लिए जारी किए सख्त निर्देश

rituraj

बच्चे के शव के साथ किया मां बाप को मुर्दघर में बंद

Arun Prakash