भारत खबर विशेष मनोरंजन

बॉलीवुड़ स्टार्स अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, टूट गये अक्षय कुमार

maa 8 बॉलीवुड़ स्टार्स अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, टूट गये अक्षय कुमार

आज सुबह अक्षय कुमार की  की मां का निधन हो गया, वो कई दिनों से बीमार चल रही थीं। जिसके बाद उन्हें मुंबई के हीरानंदानी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि उस समय अक्षय अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे, लेकिन अपनी मां की ख़ूर सुनते ही वो शूटिंग छोड इडिया आ गये। अपनी मां अरुणा भाटिया के निधन की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दी।

अक्षय ने अपने मां के निधन की खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘वह मेरी मूल थीं और आज मैं अपने मूल में असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांति के साथ इस दुनिया को छोड़ गईं और एक बार फिर दूसरी दुनिया में मेरे पिता से मिलेंगी। मेरे और मेरे परिवार के प्रति मैं आप सभी की प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं। ओम शांति’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार ने फैन्स को लिखा , ‘आप लोगों ने मेरी मां की सेहत के लिए जो चिंता, जो कन्सर्न दिखाया है, उसने मेरे दिल को छू लिया है। इसे में शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत ही मुश्किल वक्त है। आप लोगों की हर एक दुआ मेरे लिए मायने रखती है।

 

Related posts

रक्षाबंधन स्पेशलः सीमा पर तैनात सैनिक को बहन का संदेश देने वाला ये गाना हुआ रिलीज

Shailendra Singh

सलमान दोषी हैं-मिली पांच साल की सजा जाना होगा जेल

mohini kushwaha

स्ट्रांगरूम में VVPAT है सुरक्षित, विपक्ष की पर्चियों की जांच की मांग को चुनाव आयोग ने नकारा

bharatkhabar