featured देश राज्य

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

नई दिल्ली:उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन अब भी जारी है। सैन्य सूत्रों का कहना है कि आपरेशन लंबा चलेगा। रात के समय आतंकियों पर नजर रखने के लिए मुठभेड़ स्थल पर जेनरेटर और लाइट पहुंचाकर रोशनी का बंदोबस्त किया गया है। माना जा रहा है कि सभी आतंकी लश्कर के हैं।

 

jammu and उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

 

 

ये भी पढें:

उत्तर प्रदेशः दिल्ली रेलवे बोर्ड का फर्जी अधिकारी बताने वाला गिरफ्तार हुआ
नई दिल्लीः पीएम ने द्वारका में ‘आईआईसीसी’ की आधारशिला रखते हुए गिनाए सरकार के काम

बताया जाता है कि, बांदीपोरा जिले के सुमलर गांव के शूकबबुन इलाके में वीरवार को पांच से छह आतंकियों के ग्रुप की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सर्च ऑपरेशन चलाया। घेराबंदी सख्त होता देख एक मकान में छुपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

 

एक अधिकारी ने बताया, जवानों ने इलाके में नागरिकों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए संयम से काम लिया और पहले स्थानीय लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया और बाद में एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड बना गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य
उत्तराखंडःप्रदीप टम्टा ने अल्मोड़ा प्रवास के दौरान कांग्रेस कार्यकताओं से मुलाकात की

 

By: Ritu Raj

Related posts

‘मैं अपने धर्म से प्‍यार करती हूं, कोई भेड़ नहीं हूं’

rituraj

चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग ने ट्रंप और मेलानिया के जल्द ठीक होने की कामना की

Samar Khan

साईं बाबा के जन्म स्थान को लेकर उपजे विवाद के बाद शिरडी शहर पूरी तरह बंद, क्या है मामला

Rani Naqvi