featured उत्तराखंड

दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने किया आप के प्रत्याशियों के लिए प्रचार, कांग्रेस और बीजेपी पर कसा तंज

Screenshot 1156 दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने किया आप के प्रत्याशियों के लिए प्रचार, कांग्रेस और बीजेपी पर कसा तंज

निजामुद्दीन शेख, संवाददाता

दिल्ली से प्रचार के लिए चलकर आयीं दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला सबसे पहले जसपुर पहुंची । जहां उन्होंने जसपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चैधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की ।

यह भी पढ़े

उत्तराखंड चुनावः प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का मेनिफेस्टो किया जारी, फ्री चारधाम यात्रा का किया वादा

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इसके बाद वह काशीपुर में खड़कपुर देवीपुरा क्षेत्र में पहुंची । जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में मंच से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड के निर्माण के बाद से राज्य को बारी बारी से लूटा है।

Screenshot 1156 दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने किया आप के प्रत्याशियों के लिए प्रचार, कांग्रेस और बीजेपी पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव के बाद कांग्रेस में तथा कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी में चले जाते हैं। यह वह नेता है जो इधर से उधर होते रहते हैं। वहीं उन्होंने मंच के माध्यम से जनसभा को संबोधित करते हुए आम जनता से आह्वान किया कि वह आगामी 14 फरवरी को घर से जब वोट करने निकले तो उस वक्त अपनी बेटियों की सुरक्षा के साथ-साथ घर में बैठे बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखकर वोट दें।

Screenshot 1159 दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने किया आप के प्रत्याशियों के लिए प्रचार, कांग्रेस और बीजेपी पर कसा तंज

वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि के लोग बदलाव का फैसला ले चुके हैं और इस बार परिवर्तन होकर रहेगा तथा इस बार के चुनाव के नतीजे चैंकाने वाले होंगे। डोर टू डोर प्रचार के दौरान उनसे जब आम आदमी पार्टी की सीटों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए कितनी सीटें चाहिए होती है। उतनी सीटें आम आदमी पार्टी को मिलने वाली हैं। चुनावी जनसभा तथा जनसंपर्क के दौरान महिलाएं युवा तथा बुजुर्ग सब एक ही मन बना चुके हैं कि इस बार बदलाव जरूरी है।

Screenshot 1158 दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने किया आप के प्रत्याशियों के लिए प्रचार, कांग्रेस और बीजेपी पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता से बातचीत के दौरान पता लग रहा है कि तीसरा विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी को मौका मिलना चाहिए । क्योंकि अब तक आदमी के पास कांग्रेस और भाजपा के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वह मजबूरी में दोनों ही पार्टियों को बारी-बारी से वोट देकर सत्ता के गलियारे तक पहुंचाते आए हैं।

Related posts

जल्लीकट्टू विवादः तमिलनाडु में चक्का जाम

kumari ashu

लखनऊः भारी बारिश ने जलमग्न हुईं सड़के, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

Shailendra Singh

वाराणसी हादसे को लेकर अखिलेश ने सीएम को घेरा, अब तक 18 लोगों की मौत

Rani Naqvi