featured Breaking News देश

200 से अधिक राजनीतिक पार्टियों पर चुनाव आयोग ने दिखाई सख्ती

Election 200 से अधिक राजनीतिक पार्टियों पर चुनाव आयोग ने दिखाई सख्ती

नई दिल्ली। चुनाव की निष्पक्षता को लेकर चुनाव आयोग लगातार सख्ती दिखाता रहा है, इसी क्रम में अब आयोग ने करीब 200 ऐसे राजनीतिक दलों की सूची तैयार की है जो बस कागजी तौर पर रजिस्टर हैं, आयोग ने साफ किया है कि ऐसी पार्टियाें की मान्यता रद्द की जाएगी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग को इस तरह का अंदेशा है कि ये पार्टियां अपना इस्तेमाल मनी लॉन्डरिंग के तौर पर कर रही है।

election

चुनाव आयोग ने इस बात को भी साफ किया है कि इन पार्टियों के बारे में आयकर विभाग को भी सुचित करेगा, जिससे इन पार्टियों पर कार्यवाही की जाएगी। चुनाव आयोग इन राजनीतिक पार्टियों की सूची सीबीडीटी को इसलिए भेजेगा ताकि वह उनकी वित्तीय मामलों की जांच करें क्योंकि पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची से बाहर होने के बाद वह फायदों से वंचित हो जाएंगे। एक अंग्रजी अखबार के खबर के मुताबिक मान्यता रद्द होने वाली पार्टियों के बारे में जानकारी आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों मंे ही केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को भी भेजेगा।

चुनाव आयोग के अधिकारियों का मानना है कि यह अभी बस शुरुआत है, आयोग उन सभी पार्टियों के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी कर रहा है जो महज कागजों तक ही सीमित हैं, इसके साथ ही अधिकारियों का मानना है कि ऐसे पार्टी ना तो आयकर भरते हैं और भरते भी होंगे तो उसकी कॉपी आयोग को नहीं भेजते हैं।

Related posts

प्रियंका गांधी आज अयोध्या से करेंगी सियासत में दम भरने की कोशिश, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की फौज जुटी

bharatkhabar

दिवाली में चमकदार चेहरा पाने का आसान उपाय

bharatkhabar

सीएए को लेकर कांग्रेस सासंद का बयान, विपक्ष के पास बहुमत नहीं स्वीकार करना ही बेहतर

Rani Naqvi