यूपी

हमीरपुर में तलाकशुदा महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा…!

hammm हमीरपुर में तलाकशुदा महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा...!

हमीरपुर। जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र मे पति से तलाक लेकर मायके मे रह रही एक युवती ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मरने से पूर्व मृतका ने सुसाइड नोट मे स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

hammm हमीरपुर में तलाकशुदा महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा...!

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी भारत प्रजापति ने अपनी पुत्री शर्मिला 23 वर्ष की शादी तीन वर्ष पूर्व कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव निवासी संतबालक से की थी लेकिन पति से अनबन के कारण शर्मिला ने गत वर्ष फरवरी मे तलाक ले लिया और पिता के पास रहने आ गयी। बीती रात शर्मिला ने पूरे परिवार के साथ खाना खाया और अपने कमरे मे सोने चली गयी और रात मे ही सबके सो जाने के बाद दुपट्टा के सहारे फांसी लगा ली,मृतका के पिता भारत ने बताया कि तलाक के बाद वह गुमसुम रहती थी जिस पर उन्होने उसे भरोसा दिलाया था कि दूसरी जगह उसकी शादी करा देगें पर फिर भी उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया,सुसाइड नोट मे मृतका शर्मिला ने अपने मा बाप को परेशान न करने व स्वेच्छा से मरने का जिक्र किया है इस घटना से परिजनो मे कोहराम मच गया है पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

RP SANTOSH KUMAR हमीरपुर में तलाकशुदा महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा...! -सन्तोष चक्रवर्ती

Related posts

हाथरस में बोले राहुल, अपने वादों को पूरा करने में फेल हुई है केंद्र सरकार

Rahul srivastava

योगी आदित्यनाथ बोले, ‘सहारनपुर में छिपा है मसूद अजहर का दामाद’

bharatkhabar

सीएम अखिलेश ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

piyush shukla