December 10, 2023 3:09 am
featured देश मनोरंजन यूपी राज्य

पद्मावत विरोध में टोल प्लााजा पर तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

delhi 1 पद्मावत विरोध में टोल प्लााजा पर तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा।फिल्म पद्मावत पर जबरदस्त विरोध जारी है।फिल्म को सुप्रीम कोर्ट ने रास्ता साफ कर दिया, लेकिन कुछ लोग गुंडा गर्दी पर उतर आए हैं।इस फिल्म के विरोध में नोएडा में कार और बाइक से कम से कम 200 लोग आए और ये राजपूताना का नारा लगाते हुए डीएनडी टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की और हंगामा की।

 

delhi 1 पद्मावत विरोध में टोल प्लााजा पर तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उपद्रवियों ने टोल प्लाजा को निशाना बनाया और टोल काउंटर के अंदर कांच, कुर्सी समेत सब हाथ में लेकर तोड़-फोड़ की।13 घंटे तक बदमाश तोड़-फोड़ करते रहे।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उप्रदवियों पर काबू पाया और 13 लोगों को गिरफ्तार किया।

एमसीडी टोल पर तैनात गार्ड संतोष दुबे ने बताया कि 20 से 30 बाइक और लगभग 20 गाड़ियों में सवार होकर आए युवकों ने करीब 3 बजे टोल प्लाजा पर जय राजपूताना का नारा लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है और विरोध की आग लगातार बढ़ती चली जा रही है।

Related posts

नीतीश राज में मनचलों के हौसले बुलंद, 9वीं की छात्रा से रेप की कोशिश,युवती ने तीसरे माले से लगाई छलांग

rituraj

कोरोना से निपटने के लिए भारत सरकार ने देश के 75 शहर किए लॉकडाउन

Rani Naqvi

आज धुआं-धुआं हुई दिल्ली, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

mahesh yadav