featured देश

पहलवानों के हक में मार्च निकाल रही दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं को पुलिस ने घसीटा

3 1 पहलवानों के हक में मार्च निकाल रही दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं को पुलिस ने घसीटा

पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाल रहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं छात्राओं ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े

UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीएसपी को झटका, मंडल कोऑर्डिनेटर गौतम भाटी करेंगे बीजेपी ज्वाइन करेंगे

 

रविवार को बजरंग पूनिया ने छात्रों से समर्थन मांगा था। पहलवानों ने छात्राओं से दिल्ली पुलिस की अभद्रता की निंदा की है।उधर, भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना जारी है। उन्होंने दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी लौटा दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें सुरक्षा दी गई थी, जिसमें 12-12 घंटे की शिफ्ट में एक-एक सिपाही उनके साथ रखा गया था।

खिलाड़ियों ने कहा कि अगर वे जंतर-मंतर पर भी सुरक्षित नहीं है, तो कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। वे यहां शांतिपूर्वक अपना धरना दे रहे हैं। यहां रोजाना उनके समर्थन में लोग आ रहे हैं और जा रहे हैं। मगर, उन्हें किसी से भी कोई दिक्कत नहीं है।

3 1 पहलवानों के हक में मार्च निकाल रही दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं को पुलिस ने घसीटा

बुधवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा जंतर-मंतर पहुंचीं। यहां उन्होंने धरने पर बैठे रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मालिक और बाकी पहलवानों से बातचीत की। इस दौरान बजरंग पूनिया ने कहा कि पीटी उषा ने बोला कि वे हमारे साथ खड़ी हैं और हमें न्याय दिलाएंगी। वे पहले एक एथलीट हैं और फिर कुछ और।

 

Related posts

फीफा विश्व कपः मेक्सिको ने गत विजेता जर्मनी को 1-0 से हराया तो फैंस के नाच से आया भूकंप

mahesh yadav

देर रात गैंगवार से दहली राजधानी दिल्ली, ASI समेत 3 की मौत 2 घायल

shipra saxena

हम ट्रिपल तलाक के पक्ष में नहीं हैं: अमित शाह

shipra saxena