Breaking News featured देश यूपी

रक्षा मंत्री राजनाथ और योगी आदित्यनाथ ने डेफएक्स 2020 की तैयारियों की समीक्षा की

cm rajnath up रक्षा मंत्री राजनाथ और योगी आदित्यनाथ ने डेफएक्स 2020 की तैयारियों की समीक्षा की

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आज डेफएक्सपो 2020 के लिए एपेक्‍स कमेटी की पहली बैठक की अध्यक्षता की। इस विशाल प्रदर्शनी में भारत की रक्षा विनिर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित किया जाएगा। लखनऊ में पहली बार 05 – 08 फरवरी 2020 तक आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में दुनिया की शीर्ष रक्षा विनिर्माण कंपनियां भी भाग ले रही हैं।

आयोजन की योजना और व्यवस्था की समीक्षा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि डेफएक्सपो उत्तर प्रदेश में रक्षा गलियारे के लिए निवेश को काफी प्रोत्‍साहित करेगा। उन्होंने याद किया कि दक्षिण कोरिया की अपनी हालिया यात्रा के दौरान कई कोरियाई कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश करने की इच्‍छा जताई थी। राजनाथ सिंह ने विश्वास जताया कि उत्‍तर प्रदेश की राज्य सरकार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग करेगी। इस आयोजन के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 300 एकड़ भूमि की पहचान पहले ही की जा चुकी है। राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा इससे पहले इन्वेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय दिवस के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि डेफएक्‍सपो भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए एक दमदार उदाहरण होगा।

योगी आदित्यनाथ ने डेफएक्‍सपो 2020 के सफल आयोजन के लिए रक्षा मंत्रालय को अपनी सरकार का पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। डेफएक्‍सपो 2020 की मेजबानी को गर्व की बात कहते हुए योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ को इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए चुनने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइट लेवलिंग का काम चल रहा है और वह स्‍थान इस महीने के अंत तक सौंप दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए इच्छुक कंपनियों के लिए 3,000 एकड़ का एक भूमि बैंक उपलब्ध है और उन्होंने कंपनियों को सभी आवश्यक सहयोग का भी आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न विभागों को दी गई जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। डेफएक्सपो इंडिया 2020 ब्रॉशर भी इस अवसर पर जारी किया गया। रक्षा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के बीच एक एमओयू पर भी हस्‍ताक्षर किए गए और उसका आदान-प्रदान हुआ जिसमें विभिन्न हितधारकों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों का उल्‍ल्‍ोख किया गया है।

बैठक में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक, थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौसेना अध्‍यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, रक्षा उत्‍पादन सचिव सुभाष चंद्रा, रक्षा वित्‍त सचिव श्रीमती गार्गी कौल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग में सचिव एंव डीआरडीओ अध्यक्ष, डॉ. जी सतीश रेड्डी, रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एवं इस आयोजन की नोडल एजेंसी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित प्रमुख रक्षा प्रदर्शनी डेफएक्सपो 2020 के 11वें संस्करण के लोगों पर ‘भारत- उभरता रक्षा विनिर्माण केंद्र’ चित्रित होगा। इस घटना का विषय है, ‘रक्षा में डिजिटल परिवर्तन’।

Related posts

राहुल और प्रत्युषा के आखिरी फोन कॉल से हुआ बड़ा खुलासा

Anuradha Singh

लू का प्रकोप जारी, मानसून आने के इंतजार में लोग, सूरज के प्रकोप से बचने को बताई राह

bharatkhabar

स्वयं सहायता समूहों को 1 करोड़ 50 लाख झण्डे तैयार करने की दी गई जिम्मेदारी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Rahul