यूपी

नोटबंदी के बावजूद बदमाशों का कहर जारी, बैंक कैशियर को बनाया निशाना

crime, delhi, chori, mobile chori, snatcher beaten, police

मेरठ। नोट बंदी के बाद बदमाश भी घबराए हुए है, नोट बंदी से आम लोग ही नही, बदमाश भी परेशान है, बदमाश कैश पाने के लिए तमाम हतकंडे अपना रहे है, मेरठ में बदमाशो ने कैश पाने के लिए बैंक के एक कैशियर को ही निशाना बना डाला, लेकिन बदमाशो को बैंक कैशियर के बेग से कैश तो मिला नही, लेकिन किसानों की हिम्मत ने बदमाशो के मंसूबो पर पूरी तरह पानी फेर दिया।

crime

मेरठ में बदमाशो के हौसले इतने बुलंद है कि बदमाश कैश पाने के लिए दिन दहाड़े लूट करने की कोशिश में लग जाते है, आज फिर एक ऐसा मामला सामने आया है जहा छोटा थाना मवाना क्षेत्र के छोटा मवाना बाइपास पर बदमाशो ने एक बैंक कैशियर को निशाना बनाया और उसको रोड पर रोक कर लूट करने की कोशिश की, वो तो गनीमत रही वहां खेतो पर काम कर रहे किसानों ने बदमाशो को लूट करते हुए देख लिया, शोर मचने पर बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फायरिंग करते हुए भाग निकले।

बदमाश किसानों से बचने के लिए एक ईंख के खेत में जा घुसे, उधर सूचना पर खुद एसपी देहात पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुचे और खेतो में कॉम्बिंग शुरू कर दी, लेकिन अभी तक बदमाशो का कोई सुराग नही लग सका है, अभी भी पुलिस बदमाशो की तलाश कर रही है, घटना के बाद से क्षेत्र में दहशात का माहौल बना हुआ है, किसान और रहागीरो को मवाना रोड पर अब डर लगने लगा है.आपको बता दे कि ये घटना छोटा मवाना चौकी से मात्र 500 मीटर की दुरी पर हुई है, जहा से थोड़ी ही दुरी पर दयाल 100 गाड़ी भी खड़ी रहती है।

rahul-gaupta(राहुल गुप्ता)

Related posts

UP News: आज सुबह गिर्राजी की शरण में पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

Rahul

निर्दलीय विधायक राजा भैया का एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट के साथ कूदकर बचाई जान

Ankit Tripathi

यूपीएसआरटीसी की बसों में आज से मिलेगी वाई-फाई सुविधा

Anuradha Singh