featured यूपी हेल्थ

Corona Case In UP: यूपी में मंगलवार सुबह मिले 35 कोरोना मरीज

115770525 20201124047l Corona Case In UP: यूपी में मंगलवार सुबह मिले 35 कोरोना मरीज

Corona Case In UP: यूपी में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की सुबह कोरोना के 35 नए केस मिले हैं। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :-

Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने किया लश्कर आतंकी गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

प्रदेश में 24 घंटे में मिले 115 केस

बता दें कि प्रदेश में 24 घंटे में 83 हजार से अधिक टेस्ट किए गए हैं। इसमें 115 केस मिले हैं। इसमें सर्वाधिक केस नोएडा में 65, गाजियाबाद में 20 मरीज मिले हैं। वहीं, लखनऊ में 17 केस रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान 29 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए।

देश में सर्वाधिक टेस्ट यूपी में किए

देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 98 लाख से अधिक टेस्ट यूपी में किए गए हैं। यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक से अधिक है। इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं।

एनसीआर में मास्क लगाना अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने लखनऊ व एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से नियम को पालन करने को कहा गया है. इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण पर जोर देने का निर्देश है।

Related posts

अष्ट धातु की मूर्ति चोरी मामले में मचा बवाल

kumari ashu

तेलंगाना ऑनर किलिंग: महिला ने परिवार पर लगाए कई आरोप कहा, मुझे अपने परिवार से डर था

mahesh yadav

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज, नतीजों के लिए इंतजार में छात्र

bharatkhabar