featured देश

कोल घोटाले में सीबीआई ने विशेष कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

Naveen jindal कोल घोटाले में सीबीआई ने विशेष कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

नई दिल्ली। सीबीआई ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता और उद्योगपति नवीन जिंदल, पूर्व केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव और अन्य के खिलाफ कोयला घोटाले मामले में विशेष अदालत के निर्देश पर जांच की अंतिम रिपोर्ट दाखिल की।

Naveen jindal कोल घोटाले में सीबीआई ने विशेष कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष सीबीआई जज भरत पाराशर ने पिछली सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और समय देने की अर्जी स्वीकारते हुए उन्हें 13 जनवरी तक का वक्त दिया था। नवीन जिंदल की कंपनी में बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट काम करने वाले सुरेश सिंघल के सरकारी गवाह बनने के बाद सीबीआई को सामने आए नए तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए गए थे।

मामले में नवीन जिंदल के अलावा पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नरायण राव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व अन्य आरोपी हैं। यह मामला झारखंड के अमरकोंडा मुर्गदंगल में नवीन जिंदल की कंपनियों को कोल ब्लॉक आवंटित करने से जुड़ा है।

Related posts

महंगा हो गया दिल्ली मेट्रो का सफर, यात्रियों को चुकाना होगा ज्यादा किराया

kumari ashu

अमर सिंह ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ दर्ज कराया FIR

rituraj

गौरी लंकेश हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा-25 लाख रुपये का मिला ऑफर

mohini kushwaha