featured उत्तराखंड

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य के साथ अधिकारियों की बैठक ली

cm rawat 2 1 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य के साथ अधिकारियों की बैठक ली

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत हरिद्वार रोड, देहरादून स्थित उत्तराखण्ड के परिवहन निगम के वर्कशॉप परिसर में इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डंग स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में  शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक एवं परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य के साथ अधिकारियों की बैठक ली।

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लोगों को सरकारी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सके इसके लिए परिवहन निगम के वर्कशॉप परिसर में इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डंग स्थापित की जायेगी। यह एक तरह का डिस्ट्रिक सचिवालय होगा। इस परिसर में कलक्ट्रेट, विकास भवन, परिवहन निगम के मुख्यालय सहित कुल 25 विभागों के कार्यालय स्थापित किये जायेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने परिवहन निगम की इस भूमि की प्रतिपूर्ति के लिए मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक समिति बनाने के निर्देश दिये। समिति एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपेगी। इस अवसर पर सचिव शहरी विकास श्री शैलेष बगोली, उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री आशीष श्रीवास्तव व संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

दो दिन के दौरे पर अयोध्या में अरविंद केजरीवाल, किया भगवान से मांगने गए हैं यूपी में जीत

Rani Naqvi

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस टेस्ट पाजिटिव, ब्रिटेन में 578 लोगों की मौत

US Bureau

ऑस्कर 2023ः में RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ‘ओरिजनल सॉन्ग’ कैटगरी में जीता आस्कर अवॉर्ड

Rahul