featured यूपी

सीएम ने लॉन्च किए मोबाईल एप, शुरुआती परीक्षण में फेल हुआ लोकभवन

Akhilesh 3 सीएम ने लॉन्च किए मोबाईल एप, शुरुआती परीक्षण में फेल हुआ लोकभवन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश ने लोकभवन का अपना नया कार्यालय बनाया है। पर आज जो हुआ वह मुख्यमंत्री को बिल्कुल रास नहीं आया। लोकभवन में आज एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की नाराजगी देखी गई। आपको बता दें कि सीएम अखिलेश आज स्मार्ट फोन योजना के वेव पोर्टल को लॉन्च करने के लिए लोकभवन के सीागार में उपस्थित थे तभी अचानक बिजली चली गई, काफी इंतजार के बाद भी जब सब कुछ सही नहीं हुआ तो नाराज होकर मुख्यमंत्री को लोकभवन से लौटना पड़ा, इसके बाद लोकभवन अपने शुरुआती परीक्षा मे फेल होता साबित हो रहा है।

akhilesh
आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने अपना कार्यालय परिवर्तित कर लोकभवन में शिफ्ट हुए थे। लोभवन को अब तक का सबसे सुपर हाईटेक सीएम ऑफिस माना जा रहा है, एकसे में इस प्रकार की अव्यवस्था से मुख्यमंत्री की नाराजगी बनती है। बताया जा रहा है कि यह लोक निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर समीर गुप्ता की लापरवाही का परिणाम है। बता दें कि सीएम ने बाद मंे कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। बाद सीएम ने .जन सुनवायी एप, ट्रैफिक से संबंधित मोबाईल एप का भी शुभारंभ किया। अपनी योजनाओं के बारे में बोलते हुए सीएम ने कहा कि समाजवादियों के हर काम में लोग कमी निकालते ही हैं, कई लोगों का कहना था कि लैपटॉप से नेताजी और मेरी तस्वीर को निकाल दिया जाए, जो लैपटॉप हमने बांटे उसी का परिणाम है कि आज ग्रामीण छात्रों मे से जो कंप्यूटर का डर था वो दूर हो गया है।

कार्यक्रम में कई बड़े नेता मौजूद रहे। सभा में मौजूद सपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री बलराम यादव ने बताया कि आज प्रदेश सर्वाेत्तम प्रदेशों में से एक है, सीएम साहब ने प्रदेश की दशा और दिशा दानेां को बदला है। सूचना और प्रौद्योगिकी ने लोगों को विकास का रास्ता दिया है। उन्होने कहा कि सभी आयु वर्ग के लोग सीएम के काम से खुश हैं और सपा अगला चुनाव जीत कर फिर से अखिलेश को ही मुख्यमंत्री बनाएगी।

इस कार्यक्रम में खुद पर तैयार आडियो-विडियो सीडी भी सीएम ने लॉन्च किया। इस सीडी में सीएम के अब तक के चार साल के सफर के उठाव गिराव को दिखाा गया है। अपको बता दे कि सीडी के सारे गाने रिजवान ने लिखे हैं और प्रदेश में विकास के कार्याें को लेकर इस सीडी को बनाया गया है।

   Akeel New (अकील सिद्दीकी, संवाददाता)

Related posts

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि से अलंकृत किया

Rani Naqvi

बंगाल चुनाव से पहले ‘सत्यजीत रे’ पुरस्कार की घोषणा, केंद्र सरकार ने किया ऐलान कलाकारों से की मुलाकात

Yashodhara Virodai

PM ने देशवासियों को दी धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई

mahesh yadav