featured देश

पद्मभूषण और पद्मश्री विभूषित डॉक्टर पर कालाधन देन लेन का केस दर्ज

ddddd पद्मभूषण और पद्मश्री विभूषित डॉक्टर पर कालाधन देन लेन का केस दर्ज

नई दिल्ली। कालेधन वालों के खिलाफ सीबीआई ने अपना शिकंजा कसा हुआ है, एक कार्यवाही के दौरान सीबीआई ने महाराष्ट्र के एक बड़े डॉक्टर सहित पांच अन्य पर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पद्भूषण सम्मान से विभूषित है, इन्हे पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। सीबीआई ने बैन हो चुके पुराने नोटों के जरिए 10 करोड़ रुपए ट्रांसपोर्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

ddddd

आपको बता दें कि डॉक्टर का नाम सुरेश आडवाणी है, इन्हें 2012 में पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है, डॉक्टर आडवाणी के अलावा जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें योगेश बी शिरोय, धरम राज थ‍िंगले, कृष, गजानंद सोमनाथ और बीएम शाह भी शमिल हैं। सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक डॉक्टर सुरेश सहित पांच अन्य पर गैरकानूनी तरीके से पैसे को इधर-उधर करने का मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद ही साबित होगा किसपर कौन सा आरोप है।

Related posts

हिमाचल में सीएम वीरभद्र से भिडेंगे यूपी और हरियाणा के सीएम

Pradeep sharma

पीएम मोदी ने कहा मनमोहन न बोलते तो भूकंप आ जाता

shipra saxena

सिरियारी थाना पुलिस ने 72 घंटे में किया बासनी वृद्ध युवक हत्याकांड का पर्दाफाश

Trinath Mishra