करियर

यूजीसी नेट 2022 जून सेशन के एडमिट कार्ड हुए जारी, दो शिफ्टों में होंगे एग्जाम

यूजीसी नेट 2022 जून सेशन के एडमिट कार्ड हुए जारी, दो शिफ्टों में होंगे एग्जाम

 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने ज्वॉइंट-सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़े

ब्लैक कलर की ब्रालेट और बिकिनी पहन शमा सिकंदर ने दिए बोल्ड पोज, फ़ोटो देख हर कोई बोला उफ्फ

 

उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड csirnet.nta.nic.in इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इस बार एग्जाम दो शिफ्टों में होंगे । रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 16 से 18 सितंबर 2022 तक 3-3 घंटों की दो शिफ्ट में किया जाना है। जिसकी जानकारी दी गयी है ।

exammmmm यूजीसी नेट 2022 जून सेशन के एडमिट कार्ड हुए जारी, दो शिफ्टों में होंगे एग्जाम

 

यहां देखें एग्जाम का शेड्यूल

16 सितम्बर 2022 – Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary exam (सुबह 9 बजे से 12 बजे तक)
16 सितम्बर 2022 – Mathematical Sciences exam (3 बजे से शाम 6 बजे)
17 सितम्बर 2022 – Life Sciences exam (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक)
18 सितम्बर 2022 – Chemical Sciences exam (सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक)

cbse class10th exam of math 4da22f3a 327b 11e8 a509 12b0194ead35 1 यूजीसी नेट 2022 जून सेशन के एडमिट कार्ड हुए जारी, दो शिफ्टों में होंगे एग्जाम

ऐसे रहेगा एग्जाम का पैटर्न

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीएसआईआर- यूजीसी नेट परीक्षा में तीन पार्ट होंगे। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप और एमसीक्यू प्रश्न होंगे। पार्ट ए में उम्मीदवारों से सामान्य योग्यता से जुड़े 20 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें से उम्मीदवारों को किसी भी 15 सवालों का जवाब देना होगा। हर सवाल दो अंकों का होगा।

 

ssc board examination 2017 0a691880 34bd 11e7 9993 2f2d999294f7 यूजीसी नेट 2022 जून सेशन के एडमिट कार्ड हुए जारी, दो शिफ्टों में होंगे एग्जाम

सेक्शन बी में विषय से संबंधित एमसीक्यू सवाल होंगे। यह सेक्शन 70 नंबरों का होगा। पार्ट सी में साइंटिफिक कॉन्सेप्ट से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा।

एग्जाम का महत्व

एनटीए द्वारा यूजीसी की तरफ से जॉइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट का आयोजन तय विषयों में फेलोशिप प्राप्त करने और विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए किया जाना है।

CBSE Class 12 Exam यूजीसी नेट 2022 जून सेशन के एडमिट कार्ड हुए जारी, दो शिफ्टों में होंगे एग्जाम

Related posts

RBI Grade B Officer Recruitment 2023: आरबीआई ने ग्रेड बी ऑफिसर के 291 पद पर मांगें आवेदन, जल्द करें अप्लाई

Rahul

Sebi Recruitment 2022: सेबी ने 120 पदों पर निकाली भर्ती, 24 जनवरी तक करें आवेदन ​

Rahul

इंडियन मिलिट्री अकेडमी देहरादून के 188 ग्रुप सी पदों पर मांगे आवेदन, अंतिम तारीख कल

Rahul