featured खेल

WTC फाइनल को लेकर कप्तान कोहली का बयान, मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं

virat kohli WTC फाइनल को लेकर कप्तान कोहली का बयान, मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं

इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। कोहली से ये पूछे जाने पर कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को कितना बड़ा चैलेंज मान रहे हैं। उन्होंने कहा ये कि मेरे लिए कोई चैलेंज नहीं है। टीम के नजरिए से काफी चुनौतीपूर्ण समय रहा है, लेकिन अभी हमारा एंजॉय करने का टाइम है।

‘हम पहली बार इंग्लैंड में नहीं खेल रहे’

कोहली ने कहा कि जैसा लोग बाहर से सोचते हैं, उसके मुकाबले हमारा देखने का नजरिया अलग रहता है। अगर हम लोगों की तरह ही सोचेंगे तो परफॉर्मेंस नहीं हो पाएगा। कोहली ने कहा हम पहली बार इंग्लैंड में नहीं खेल रहे हैं। हम सभी को पता है कि यहां के हालात कैसे होते हैं।

‘सही मानसिकता के साथ खेलना है’

उन्होंने कहा अगर हम सही मानसिकता के साथ मैदान पर नहीं उतरते हैं तो पहली ही गेंद पर आउट हो सकते हैं या फिर आपको विकेट हासिल करने में मुश्किल हो सकती है। कोहली ने कहा कि अगर उनकी टीम को सिर्फ चार प्रैक्टिस सेशन भी मिलते हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। क्योंकि हम पूरी तरह सुनिश्चित है की एक टीम के रूप हम क्या कर सकते हैं। और हम सभी इंग्लैंड में खेल चुके हैं।

‘फाइनल काफी मायने रखता है’

कोहली ने कहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल काफी मायने रखता है। हमने एक टीम के रूप में जिस तरह प्रगति की है वह इस बात का उदाहरण है, कि टेस्ट क्रिकेट हमारे लिए क्या मायने रखता है।

Related posts

UP Accident News: बरेली-नैनीताल हाइवे पर कार और ट्रक से टक्कर, 8 लोगों की मौत

Rahul

इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला आने तक नहीं देगा पाकिस्तान जाधव को फांसी

Rani Naqvi

बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, 5 करोड़ रुपये किए दान

Nitin Gupta