featured देश बिज़नेस

LPG Cylinder Price: 1 अगस्त को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आई कमी, देखें नई रेट लिस्ट

lpg cylinder LPG Cylinder Price: 1 अगस्त को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आई कमी, देखें नई रेट लिस्ट

LPG Cylinder Price: सरकारी तेल कंपन‍ियों ने एक अगस्‍त को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। इस बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती हुई है। इससे पहले बढ़ोतरी के साथ चार जुलाई को 1780 रुपये कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें :-

1 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

इन शहरों में एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम

  • कोलकाता में क‍मर्शियल सिलेंडर 1802.50 रुपये में मिलेगा।
  • मुंबई में क‍मर्शियल सिलेंडर अब 1640.50 रुपये में बिकेगा।
  • चेन्‍नई में क‍मर्शियल सिलेंडर के दाम 1852.50 रुपये में बिकेगा।
  • नई दिल्‍ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये हो गई है.

नहीं बदले घरेलू गैस के रेट
मार्च से ही घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 14.2 किलो घरेलू एलपीजी की कीमत मार्च में 50 रुपये तक बढ़ाए गए थे। इसके कारण दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर है। वहीं मुंबई में रसोई गैस 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्‍नई 1118.50 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है।

कैसे चेक करें एलपीजी प्राइस
अगर आप एलपीजी प्राइस की अपडेट लिस्‍ट देखना चाहते हैं तो आप iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको एलपीजी प्राइस के साथ ही जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन जैसी चीजों के अपडेट रेट दिख जाएंगे।

Related posts

केजरीवाल पर पर्रिकर का वार कहा: अब गोवा पर दिल्ली के लुटेरों की नजर

bharatkhabar

क्या अब होगा RUSSIA VS UKRAINE WAR का अंत ? पुतिन ने कही ये बात

Rahul

मलिहाबादी आम को मिलेगी नई पहचान, बनाया जाएगा निर्यात केंद्र

Aditya Mishra