Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

रोजगार की कमी नहीं है, कमी है तो रोजगार के आंकड़ों को दिखाने वालों की : पीएम मोदी

modi2 रोजगार की कमी नहीं है, कमी है तो रोजगार के आंकड़ों को दिखाने वालों की : पीएम मोदी

जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है, तब से विपक्षी दल बीजेपी को रोजगार के मुद्दे पर घेरते रहते हैं। उनका कहना है कि बीजेपी ने यह वादा किया था की 1 साल में दो करोड़ रोजगार मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीजेपी पूरी तरह फेल हो गई। आपको बता दें की विपक्ष इस रोजगार वाले मुद्दे को भुनाने की कोशिश में लगा रहता है और उनकी यह कोशिश रहती है कि बीजेपी को इस मुद्दे पर ही घेरा जाए।modi2 रोजगार की कमी नहीं है, कमी है तो रोजगार के आंकड़ों को दिखाने वालों की : पीएम मोदी

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है, रोजगार की कमी नहीं है कमी है तो रोजगार के आंकड़ों को दिखाने वालों की। पीएम मोदी ने कहा की पिछले साल लगभग 70 लाख नौकरी पैदा हुए, लेकिन ये बताने वाला कोई नहीं है। विपक्ष इस बात को जानते हुए भी कि, नौकरीयाँ बढ़ रही हैं, सरकार पर प्रहार करती है लेकिन सच्चाई ये है की रोजगार पैदा हो रहे हैं, और हर सेक्टर में हो रहे हैं। पीएम मोदी का यह बयान विपक्ष को भाएगा नहीं लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि अब विपक्षी पार्टियां इस पर क्या प्रतिक्रियाँए देती हैं।

Related posts

लालकिले से पीएम: जीएसटी, नोटबंदी सहित अनुच्छेद 370 पर मोदी ने बेबाकी से रखे विचार

bharatkhabar

हिमाचल प्रदेश चुनाव: बीजेपी या कांग्रेस, किसी की तरफ जाएगा मनाली का राजपूत समाज

Breaking News

राहुल को रोका गया सहारनपुर बॉर्डर पर

piyush shukla