Breaking News featured देश

सेना के अभ्यास की स्थानीय पुलिस को थी पूरी जानकारी : सेना

sena सेना के अभ्यास की स्थानीय पुलिस को थी पूरी जानकारी : सेना

नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती का मुद्दा गर्माता जा रहा है। एक ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने सरकार के इस कदम को असंवैधानिक बताया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने रात सचिवालय में गुजारी। इस मामले को बढ़ता हुआ देखकर शुक्रवार को सेना ने इस मामले पर सफाई देते हुए ममता बैनर्जी के आरोपों को निराधार बताया है।

sena

मेजर जनरल सुनील यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि पिछले साल भी यहां पर अभ्यास किया गया था।स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी थी। कोलकाता पुलिस के साथ ये अभ्यास किया जा चुका है।

इसके साथ ही इस मुद्दे की गूंज संसद में भी सुनाई दी। जिसके बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बयान देते हुए कहा कि कहा ममता बैनर्जी के आरोपो से दुखी हूं। पश्चिम बंगाल में सेना का यह रुटीन अभ्यास था। इस तरह का अभ्यास 15- 20 सालों से लगातार होता आ रहा है। पिछले साल 19 और 21 नवंबर 2015 को भी ऐसा ही अभ्यास हुआ था।राजनीतिक हताशा के चलते इस तरह की बात कही जा रही है।

 

Related posts

राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में कहा, सांसद कौशल किशोर के बेटे की नहीं होगी सीधे गिरफ्तारी

sushil kumar

युक्रेन में प्लेन क्रैश की ईरान ने ली जिम्मेदारी, कमांडर ने कहा मुझे भी मर जाना चाहिए

Rani Naqvi

राजस्थानः निर्वाचन आयुक्त ने राज्य में विधानसभा चुनाव-2018 की तैयारियों की समीक्षा की

mahesh yadav