Breaking News featured यूपी

यूपी में एक्शन में आए IG, 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड 7 का रोका वेतन

a satish ganesh यूपी में एक्शन में आए IG, 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड 7 का रोका वेतन

लखनऊ। योगी सरकार को सूबे में सत्ता संभाले हुए सिर्फ 9 दिन ही बीते है लेकिन बीते कुछ दिनों में ही नई नवेली सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कितनी सख्त है इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को डीआईजी के औचक निरीक्षण के दौरान गड़बड़ियां दिखाई देने पर 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर देना है।

a satish ganesh यूपी में एक्शन में आए IG, 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड 7 का रोका वेतन

दरअसल लखनऊ के जोन ए के आईजी ए सतीश गणेश सुबह लखनऊ के पुलिस कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने आनन-फानन में कई कार्यों का निरीक्षण किया। जिसके चलते उन्हें कई गड़बड़ियां दिखाई दी और तुरंत कार्यवाही करते हुए कर्मियों को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है ये मामला डालीगंज स्थित पुलिस कार्यालय का है। जहां पर अपने अचानक दौरे के दौरान आईजी ने पाया कि परिसर में पुलिसकर्मी बिना पुलिस वर्दी के घूम रहे जबिक कुछ पुलिसकर्मी लेट पहुंचे थे। जिसके बाद आईजी ने 5 को बर्खास्त कर दिया और 7 कर्मियों की सैलरी को रोकने का आदेश दिया।

a satish ganesh 1 यूपी में एक्शन में आए IG, 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड 7 का रोका वेतन

इन बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मियों के नाम जय प्रकाश वर्मा, विजय कुमार जक, संजीब कुमार अभय सिंह है वहीं देर से आने की वजह से एएसआई नेहा पांडेय को निलंबित कर दिया है। बता दें कि योगी सरकार सत्ता संभालते ही एक्शन में आ गई है और महज 9 दिनों में उसने कई बड़े फैसले लिए है जिसमें सबसे पहला फोकस कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करना तो वहीं एंटी रोमियो और अवैध बूचड़खआनों को बंद करना अहम है।

Related posts

गोल्ड मेडलिस्ट ने अपना दर्द किया साझा, कहा लगातार 7 साल तक मेरे साथ हुआ यौन शोषण

Breaking News

सारा को फैन ने किया प्रपोज, तो सारा ने भी थामा हाथ

mahesh yadav

विश्व के 100 मेडिकल संस्थानों में बीएचयू को मिला स्थान

Aditya Mishra