Breaking News featured खेल देश भारत खबर विशेष

खेलों इंडियाः भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर

sports minister inaugurates khelo india

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय महिला खिलाड़ियों को एक तोहफे से नवाज़ा है, जो है ‘खेलो इंडिया गर्ल्स लीग’, जिसके अंतर्गत भारत फुटबॉल अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। दरअसल, यह पेशकश खासतौर पर फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग जैसे खेलों में रूचि रखने वाली एंव इन खेलों से जुड़ी महिला खिलाड़ियों के लिए हैं।

इससे न सिर्फ़ लड़कियों के सपनों को उड़ान मिलेगी साथ ही उन्हें प्रोत्साहना भी मिलेगी। इस लीग को ‘केआईजीएल’ के नाम से जाना जायेगा। इस लीग को अगले वर्ष गुवाहाटी में जनवरी में आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के दौरान तीसरे चरण में प्रदर्शित किया जायेगा। साथ ही इसमें ताइक्वांडो और साइकिलिंग पर भी जोर दिया जायेगा।

भारत में अगले साल होने वाले अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला सुनाया है। इस पर बैड़मिंटन की चैंपियन पी वी सिंधु ने खुशी जताईं और कहा इससे न सिर्फ लड़कियों को सफलता के नये आयाम हासिल हो सकेगें साथ ही उनके सपने साकार भी हो सकेगें।

Related posts

गिरफ्तार युवकों के खिलाफ मुकदमों की समीक्षा करेगी सरकार: महबूबा

Rahul srivastava

मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष कटारे का निधन

Rahul srivastava

प्रेस दिवसः जानें क्या है ‘प्रेस परिषद’ और इसके कार्य

mahesh yadav