Breaking News featured दुनिया

फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों हुए कोरोना पॉजिटिव

emmanuel macron फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों हुए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है और आए दिन बड़ी हस्तियां चाहे वो फिल्मी सितारें हों या राजनेता इसकी चपेट में आ रहे हैं. हालही में फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी इम्मैन्युअल मैक्रों के ऑफिस की तरफ से दी गई है.

एलिसी पैलेस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. इम्मैन्युअल मैक्रों 7 दिन के लिए होम आइसोलेट रहेंगे. लेकिन वो काम करते रहेंगे.

इससे पहले ये बड़ी हस्तियां हो चुकी हैं संक्रमित
आपको बता दें इम्मैन्युअल मैक्रों से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को भी कोरोना हो चुका है. हालांकि, ये सभी अब ठीक है.

दुनिया का हाल-
कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो दुनिया में अब तक कोरोना के कुल 7,42,48,878 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 16,49,480 लोगों की जान जा चुकी है और 4,19,96,204 लोग रिकवर हो चुके हैं.

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश, सीजेआई ने सरकार को भेजा नाम

mohini kushwaha

कश्मीरी पंडितों के परिवार की पीड़ा को कभी नहीं भूल सकता देश : राहुल गांधी

Neetu Rajbhar

बलरामपुर- 13 थानों की पुलिस ने की कार्रवाई, शांतिभंग में 678 का चालान

piyush shukla