Breaking News featured खेल

राजस्थान के लिए करो या मरो की स्थिति!, जयपुर में पंजाब से भिड़ेगी

08 26 राजस्थान के लिए करो या मरो की स्थिति!, जयपुर में पंजाब से भिड़ेगी

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के सामने करो या मरो की स्थिती उत्पन्न हो गई है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ भिड़ेगी। इन दोनों के बीच पहला मुकाबला रविवार को खेला गया था, जहां पंजाब ने राजस्थान को मात दे दी थी। इस हार के कारण राजस्थान को लीग के प्लेऑफ में बने रहने के लिए अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, लेकिन ये संभव नहीं लग रहा है। राजस्थान के कप्तान अंजिक्य रहाणे खुद अपने बल्ले से सिर्फ औसत प्रदर्शन ही कर पाए हैं। वहीं बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी का बल्ल भी कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहा है।

राजस्थान के लिए सिर्फ युवा खिलाड़ी संजु सैमसन ने ही कमाल दिखाया है। सैमसन ने अब तक खेले गए मैचों में 38.75 की औसत से 310 रन बनाए है। इसके अलावा राजस्थान की गेंदबादी भी कुछ खास नहीं है। राजस्थान के जोफ्रा आर्चर ने अपनी तेजी और सटीक लाइन लैंथ के कारण ही अपनी टीम को थोड़ा सकून पहुंचाया है वरना राजस्थान की गेंदबादी भी बल्लेबाजी की तरह बिल्कुल शांत पड़ी हुई है।वहीं पंजाब की बल्लेबाजी उसकी ताकत है। लोकेश राहुल और क्रिस गेल जैसे सलामी बल्लेबाजों के कारण टीम का प्रदर्शन इस सीजन में काबलिये तारीफ रहा है।08 26 राजस्थान के लिए करो या मरो की स्थिति!, जयपुर में पंजाब से भिड़ेगी

हालांकि मयंक अग्रवाल का बल्ला अभी भी शांत है। बीच-बीच में टीम में आने वाले एरॉन फिंच और युवराज सिंह अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं। टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी करूण नायर के जिम्मे हैं जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। गेंदबाजी में टीम के लिए मुजीब उर रहमान और कप्तान रविचंद्रन अश्विन बेहद प्रभावशाली साबित हुए हैं। अंकित राजपूत जैसे युवा गेंदबाज ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया हैय़

राजस्थान की टीम 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर, डार्सी शॉर्ट, दुष्मंता चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिथुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरूर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी.

पंजाब की टीम

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार.

Related posts

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायकों द्वारा सरकार को घेरने का पूरा इंतजाम

Rani Naqvi

बागपतः सिनौली में हुई एतिहासिक खोज, मिली महाभारत कालीन कब्रगाह और पुराने रथ-मुकुट

mahesh yadav

मुख्यमंत्री ने कोदूराम वर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

mahesh yadav