featured देश बिहार राज्य

मोबाइल से सोनिया ने संबोधित की रैली, ‘बीजेपी ने युवाओं से रोजगार छीन लिया’

bjp, snatched employment, youth, soniya, rahul gandhi,patna,lalu,congress

पटना में आयोजित महारैली में लगातार बीजेपी पर निशाना साधने का सिलसिला चल रहा है। लाखों की तादात में रैली में पहुंची जनता को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने मोबाइल फोन से रैली को संबोधित किया और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि सत्ता में बैठे लोग यह समझते हैं कि जनता मुर्ख है पर ऐसा नहीं है। मोबाइस फोन से जनता को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने गोरखपुर घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा है कि तीन सालों में युवाओं को रोजगार देने के बजाए युवाओं से रोजगार छीन लिया गया है।

bjp, snatched employment, youth, soniya, rahul gandhi,patna,lalu,congress
soniya and rahul attack on pm modi

सोनिया का कहना है कि हम सभी को मिलकर बीजेपी को देश से बाहर करना है और आज की रैली में अलग अलग उंगलियां एक साथ मिल कर मिट्ठी बन गई है। अब बीजेपी के खिलाफ हम सभी को मिलकर काम करना है। वही इस दौरान इस रैली में उपस्थित नहीं हो सके। लेकिन राहुल गांधी का संदेश जरूर यहां तक पहुंच गया। उनका संदेश कांग्रेस नेता अशोक चौधरी ने पढ़ा।

राहुल गांधी ने महारैली के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उनके अनुसार बीजेपी आज उन राज्यों में भी आने की कोशिश कर रहा है जिस राज्य में बीजेपी को जनादेश नहीं दिया गया था, आज के वक्त में लोगों के अधिकारों को छीना जा रहा है। आज के वक्त में किसानों को शोषण किया जा रहा है। राहुल के अनुसार वह रैली में शामिल होना चाहते थे लेकिन किसी कारण वह रैली में शामिल नहीं हो पाए हैं। राहुल गांधी के अनुसार अब वक्त आ गया है कि सभी को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।

Related posts

लखनऊ: छोटे दुकानदारों पर मेहरबान योगी सरकार, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

जानिए: जब शाहरूख ने की अनुष्का को शराब ऑफर तो क्या मिला जवाब

Rani Naqvi

महाराष्ट्र में होटल में लगी आग, 6 की मौत

Rahul srivastava