Breaking News यूपी

जितिन प्रसाद ने शुरु किया अभियान, आज सीतापुर के दौरे पर

जितिन प्रसाद ने शुरु किया अभियान, आज सीतापुर के दौरे पर

लखनऊ: पूर्व कांग्रेसी नेता और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद सीतापुर जिले के दौरे पर बुधवार को निकले। उत्तर प्रदेश की राजनीति में जितिन प्रसाद शाहजहांपुर, धौराहरा जैसे क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार इन क्षेत्रों की तरफ उनका आना हुआ है।

नैमिषारण्य धाम में करेंगे दर्शन

जितिन प्रसाद अपने सीतापुर दौरे पर नैमिषारण्य नाम जाएंगे और वहां पूजन अर्चन करेंगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक भी होगी। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसके चलते अब जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को दोबारा तैयार किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे। वहीं चुनावी जमीन मजबूत करने पर भी जोर दिया जाएगा।

मंगलवार को बैठक में हुए शामिल

यूपी भाजपा में इन दिनों संगठन की तरफ से समीक्षा बैठक की जा रही है। इसकी कमान संगठन महामंत्री बीएल संतोष के हाथों में सौंपी गई है। यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह भी लगातार अलग-अलग गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। इसी के चलते मंगलवार को लखनऊ में भाजपा नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक हुई। इसमें आने वाले चुनाव की रणनीति पर विचार किया गया।

जितिन प्रसाद को बड़ी जिम्मेदारी

भाजपा की कोर टीम की बैठक में जितिन प्रसाद और पूर्व नौकरशाह रहे एके शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जमीन पर बहुमत जुटाने में महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। विशेषकर जितिन प्रसाद ब्राह्मण समाज के मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने की कोशिश करेंगे। बैठक में जितिन प्रसाद और एके शर्मा दोनों मौजूद रहे। इस दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि हमें मतदाताओं को मजबूती से जोड़ कर रखना होगा। जो लोग हमेशा पार्टी को वोट करते हैं, उनका विश्वास अभी भी बरकरार है और इसे आगे संभाल कर रखने की जरूरत है।

Related posts

हरदोई- करंट लगने से विवाहिता की मौत

Breaking News

जानें कब है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानिए सावधानी और निकले का मुहूर्त

Trinath Mishra

एक्ट्रेस शहनाज गिल का बर्थडे आज, जानें लाॅकडाउन में कैसे किया 12 किलो वजन कम

Aman Sharma