featured क्राइम अलर्ट बिहार

बिहार के हाई-वे पर मौत का तांडव, बेगूसराय में सनकी बाइक सवारों ने 30 किमी तक की फायरिंग, 11 लोंगो को मारी गोली , 1 की मौत

gun बिहार के हाई-वे पर मौत का तांडव, बेगूसराय में सनकी बाइक सवारों ने 30 किमी तक की फायरिंग, 11 लोंगो को मारी गोली , 1 की मौत

 

बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार की शाम एक ऐसी घटना सामने आयी जिसने पूरे देश को हिला दिया है ।

यह भी पढ़े

जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में आज फिर होगी पूछताछ

देश में ऐसी पहली घटना सामने आयी है जिसने कानून व्यवस्था को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल बेगूसराय में मंगलवार शाम 6 बजे NH-28 पर 2 बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।

bihar begusarai बिहार के हाई-वे पर मौत का तांडव, बेगूसराय में सनकी बाइक सवारों ने 30 किमी तक की फायरिंग, 11 लोंगो को मारी गोली , 1 की मौत

30 किलोमीटर के दायरे में दोनों बदमाश गोलियां चलाते रहे। रास्ते में जो आया उसे शूट कर दिया। बदमाशों ने राह चलते मासूम लोगों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। इसकी शुरुआत बेगूसराय के बछवाड़ा से बीती शाम पांच बजे हुई। हादसे में 11 लोगों को गोली लगी है ।

32 बिहार के हाई-वे पर मौत का तांडव, बेगूसराय में सनकी बाइक सवारों ने 30 किमी तक की फायरिंग, 11 लोंगो को मारी गोली , 1 की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक गोली लगने से 1 की मौत हो गई है । वहीं 10 लोग घायल हो गए। जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने समस्तीपुर से 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

ccvb बिहार के हाई-वे पर मौत का तांडव, बेगूसराय में सनकी बाइक सवारों ने 30 किमी तक की फायरिंग, 11 लोंगो को मारी गोली , 1 की मौत

घटना के बाद भाजपा ने आज बेगूसराय बंद बुलाया है। केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है। घायलों से मिलने पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन सदर अस्पताल पहुंचे थे ।

gd बिहार के हाई-वे पर मौत का तांडव, बेगूसराय में सनकी बाइक सवारों ने 30 किमी तक की फायरिंग, 11 लोंगो को मारी गोली , 1 की मौत gfdg बिहार के हाई-वे पर मौत का तांडव, बेगूसराय में सनकी बाइक सवारों ने 30 किमी तक की फायरिंग, 11 लोंगो को मारी गोली , 1 की मौत

 

फायरिंग में मृतक और घायलों की पहचान

हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनकी पहचान सार्वजनिक कर दी गयी है। जानकारी के मुताबिक जो लोग घायल हुए है वह , मृतक चंदन कुमार (पिपरा गांव), घायलों में विशाल सोलंकी (पटना), रंजीत यादव (मोकामा), नितेश कुमार (बेगूसराय), गौतम कुमार (तेयाय), अमरजीत कुमार (बरौनी), नीतीश कुमार (मंसूरचक), मोहन राजा (मरांची), प्रशांत कुमार रजक और भरत यादव बताए जा रहें हैं ।

Related posts

पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

Samar Khan

रूस के दो दिन के दौरे पर पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Rani Naqvi

PM मोदी के संबोधन के बाद सीएम योगी की दो बड़ी बैठकें, ले सकते है कई बड़े फैसले

Shailendra Singh