उत्तराखंड

सावधान: नशे में होकर की ड्राइव तो इस गैजेट से खुद-ब-खुद रुक जाएगी कार

drink drive सावधान: नशे में होकर की ड्राइव तो इस गैजेट से खुद-ब-खुद रुक जाएगी कार

देहरादून। उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने ग्राफीन (कार्बन का अपरूप) की मदद से वाहनों के लिए एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो चालक के नशे में, नींद में होने या वाहन की गति तेज होने पर वाहन को रोक देगी। इस उपकरण का प्रयोगशाला परीक्षण सफल हो चुका है। दो जून से आरआई स्ट्रूमेंट एंड इनोवेशन इंडिया कंपनी के सहयोग से इस उपकरण का उत्पादन शुरू होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएस धामी के मुताबिक होंडा और फोर्ड कंपनी के साथ हुए करार के तहत इस उपकरण को वाहनों में परीक्षण के लिए जापान भेजा जा रहा है। दोनों कंपनियां इस डिवाइस को वाहनों में फिट करके फाइनल परीक्षण करेगी। इन कंपनियों से हरी झंडी मिलने के बाद मांग के अनुरूप इस डिवाइस का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। व्यावसायिक परीक्षण सफल हो जाने के बाद होंडा और फोर्ड कंपनियों के साथ अलग से करार किया जाएगा।
ऐसे काम करेगी डिवाइस
यह डिवाइस एक तरह की सेंसर है जो चालक के नशे में होने, चालक को नींद आने और वाहन की एक सीमा से ज्यादा गति होने पर करंट रोक देगी और वाहन का इंजन बंद हो जाएगा। इस डिवाइस को तैयार में ग्राफीन का उपयोग किया गया है। विश्वविद्यालय ग्राफीन पर काम कर रहा है और ग्राफीन की मदद से ही पहले ब्रीथ एनालाइजर भी तैयार किया गया है।
हादसों पर पाया जा सकेगा नियंत्रण
लैब स्तर पर परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा है। अब दूसरे चरण में व्यावसायिक परीक्षण किया जा रहा है। यह परीक्षण सफल रहा तो आने वाले दिनों में वाहन दुर्घटनाएं रोकने की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।
– प्रो. एचएस धामी, कुलपति उत्तराखंड आवासीय विवि अल्मोड़ा

Related posts

विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वीकृत की धनराशि

Samar Khan

जौलीग्रांट एयरपोर्ट में गुलदार घुसने से लोगों में मचा हड़कंप, ड्रेनेज पाइप में घुस जाने के कारण रेसक्यू में आ रही दिक्कत

Trinath Mishra

पिकनीक है मनाना तो इस बार मसूरी जाना

Vijay Shrer