featured बिहार राज्य

चंपारण योग शिविर में पहुंचे बाबा रामदेव, बिहार कि जमकर की तारीफ

ghjhm चंपारण योग शिविर में पहुंचे बाबा रामदेव, बिहार कि जमकर की तारीफ

पूर्वी चंपारण। योग गुरू बाबा रामदेव योग शिविर में पूर्वी चंपारण पहुंचे वहां जाकर उन्होंने बिहार की जमकर तारीफ की रामदेव ने कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य है जहां अपार संभावनाएं हैं। यहां कि जवानी और पानी दोनों का कोई जवाब नहीं। बिहार के लोग पूरे देश में पुरूषार्थ के लिए जाने जाते हैं। बाबा रामदेव ने चपारण की भूमि की भी तारीफ की उन्होंने कहा कि देश के जो कृषि मंत्री हैं वो चंपारण के लाल है। उनका व्यक्तित्व काफी साफ है। इतना ही नहीं रामदेव ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने राधामोहन सिंह जैसे साफ छवि वाले कृषि मंत्री बनाकर चंपारण को तोहफा दिया है। उसके बाद उन्होंने कहा कि हम योगी होने से पहले एक किसान के बेटे हैं।

ghjhm चंपारण योग शिविर में पहुंचे बाबा रामदेव, बिहार कि जमकर की तारीफ

बता दें कि बाबा रामदेव मोतीहारी के गांधी मैदान में चंपारण सत्याग्रह स्मृति साल में आयोजित योग चिकित्सा सह ध्यान शिविर में लोगों को संबोधित कर रहे थे। वहां उन्होंने कहा कि आज देश के सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष योग करने वाले योगी हैं। और देश के प्रधानमंत्री भी योगी हैं। तो ऐसे में स्वदेश की शुरूआत हो रही है। रामदेव ने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं तब से लेकर अब तक हमारा देश सनातन धर्म की परंपरा को लेकर चल रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से न सिर्फ देश में बल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म को पहचान मिली है।

रामदेव ने कहा कि एक वक्त थी जब बिहार के युवाओं ने यूपीएससी की परीक्षा में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी और आज भी बना रहा है। उसके बाद रामदेव ने कहा कि ये प्रतिशत और बढ़े और बिहार का परचम पूरे देश में लहराया जाए। इसके लिए बिहार को दोबारा शिक्षा का केंद्र बनाने की जरूरत है।

Related posts

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की सियासी पारी

bharatkhabar

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी,दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपये 73 पैसे ,महाराष्ट्र में 88 रुपये 12 पैसे

rituraj

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ यूपी बेरोजगारी दिवस, जानें क्या है पूरा माजरा?

Shailendra Singh