featured यूपी

Ayodhya Ram Temple: 22 जनवरी को राम मंदिर में विराजमान होंगे राम लला, जानिए कार्यक्रम की डिटेल

imagea Ayodhya Ram Temple: 22 जनवरी को राम मंदिर में विराजमान होंगे राम लला, जानिए कार्यक्रम की डिटेल

Ayodhya Ram Temple: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम 22 जनवरी को अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर बने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस आयोजन में दुनियाभर के कलाकार आएंगें और रामलीलाओं को मंचन करेंगे।

ये भी पढ़ें :-

CM Yogi On Guna Accident: गुना हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद

बता दें राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा का समारोह 7 दिनों तक चलेगा। इसकी शुरूआत 16 जनवरी से होगी और 22 जनवरी 2024 श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर रामनगरी में हो रगे कार्यों को सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार जायजा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा का समारोह

  • 16 जनवरी को मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान द्वारा सबसे पहले सरयू नदी के तट पर ‘दशविध’ स्नान, विष्णु पूजा और गोदान किया जाएगा।
  • 17 जनवरी को राम लला की मूर्ति लेकर शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंगल कलश में सरयू जल लेकर श्रद्धालु राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे।
  • 18 जनवरी को गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा के साथ औपचारिक अनुष्ठान शुरू होंगे।
  • 19 जनवरी को पवित्र अग्नि जलाई जाएगी। इसके बाद ‘नवग्रह’ की स्थापना और हवन किया जाएगा।
  • 20 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह को सरयू नदी के जल से धोने के बाद वास्तु शांति और ‘अन्नाधिवास’ अनुष्ठान होगा।
  • 21 जनवरी को रामलला की मूर्ति को 125 कलशों से दिव्य स्नान के बाद शैयाधिवास कराया जाएगा।
  • 22 जनवरी को सुबह की पूजा के बाद दोपहर में मृगशिरा नक्षत्र में राम लला के विग्रह का अभिषेक किया जाएगा।

Related posts

पीएम के रेनकोट वाले बयान पर विपक्ष एकजुट, संसद में जमकर हंगामा

shipra saxena

बीजेपी मंत्री राजकुमार रिणंवा का बयान, दाम बढ़ गए हैं तो जनता कुछ खर्चे कम कर दें’

mahesh yadav

बंद चीनी मिलों की ब्रिक्री को लेकर सख्त है सरकार, कराएगी सीबीआई जांच

Rahul srivastava