Breaking News featured देश राज्य

अगस्तावेस्टलैंड मामले में ED का ChargeSheet: रिश्वत देने के लिए मिशेल ने कोड का ईजाद किया था, आप भी जानें क्या है यह code?

Agustaland helicopter scam अगस्तावेस्टलैंड मामले में ED का ChargeSheet: रिश्वत देने के लिए मिशेल ने कोड का ईजाद किया था, आप भी जानें क्या है यह code?

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया जिसमें समझा जाता है कि मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने ‘एपी’ का जिक्र अहमद पटेल के लिए किया है।
एजेंसी ने, धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दायर अपने पूरक आरोपपत्र में कहा, ”जब सौदा हो रहा था तब रक्षा अधिकारियों, नौकरशाहों, मीडियाकर्मियों और सत्तारूढ़ पार्टी के महत्वपूर्ण राजनीतिक व्यक्तियों को रिश्वत का एक हिस्सा दिया गया था।”
आरोपपत्र में कहा गया, ”बजट पत्र के अनुसार, देश भर में वीवीआईपी की सवारी के लिए हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए सौदे को अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में करने के लिए वायु सेना अधिकारियों, नौकरशाहों और राजनेताओं को तीन करोड़ यूरो का भुगतान किया गया था।”
ईडी ने कहा, ”रिश्वत पाने वालों में कई वर्गों के लोग शामिल रहे जिनमें वायु सेना के अधिकारी, रक्षा मंत्रालय के अफसर समेत नौकरशाह और तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेता थे। क्रिश्चियन मिशेल जेम्स के अनुसार ‘एपी’ का मतलब अहमद पटेल और ‘फैम’ का मतलब परिवार।”

Related posts

किसान, बेरोज़गार, नौ जवान, और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सपा नेता ने दिखाया बीजेपी को आईना

Rani Naqvi

UP TET पास अभ्‍यर्थियों के लिए सीएम योगी का बड़ा आदेश, अब प्रमाणपत्र आजीवन…

Shailendra Singh

सूर्यधर परियोजना: महाराज बोले होगी समयबद्ध जांच

Mamta Gautam