featured देश राज्य

असमः NRC से कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी .. असमः NRC से कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा- प्रधानमंत्री मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम के सिलचर से लोकसभा चुनाव के का शंखनाद कर दिया है। मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आश्वासन दिया कि National Register of Citizens of India (एनआरसी) की लिस्ट में सभी भारतीय नागरिकों का नाम शामिल है। इससे कोई भी नागरिक नहीं छूटेगा। मोदी की इस रैली में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, यहां की विभूतियों ने देश के लिए योगदान दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी .. असमः NRC से कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा- प्रधानमंत्री मोदी

इसे भी पढ़े ंःमहाराष्ट्रः प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण में मेट्रो रेल मार्ग का किया शिलान्यास

आपको बता दें कि सिलचर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का असम में कोई अस्तित्व नहीं था, लेकिन यहां के लोगों ने जिला परिषद में बीजेपी और सहयोगी पार्टियों को अपना पूरा समर्थन किया, जिसका मैं आभार व्यक्त करता हूं। मोदी ने यह भी कहा कि आपके प्रेम का कर्ज मेरे ऊपर है। मैं विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में मैं यहां 16 बार आ चुका हूं। इससे पहले असम से रहे प्रधानमंत्री भी इतनी बार यहां नहीं आए। मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार बड़े फैसले तो लेती ही है, और कड़े फैसले भी लेती है।

इसे भी पढ़ेंविज्ञापन निर्माता एलिक पदमसी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाने आया हूं कि एनआरसी से कोई भी भारतीय नागरिक नहीं छूटेगा। National Register of Citizens of India (NRC) की प्रक्रिया के दौरान आप लोगों को काफी परेशानी हुई है, जिसका मुझे एहसास है। सोनोवाल सरकार तमाम चुनौतियों के बावजूद एनआरसी को पूरा करने में लगी है।

इसे भी पढ़ें-रामगोपाल यादव का बयान, लोकसभा चुनाव में SP-BSP में हो रहा है गठबंधन

मोदी ने कहा कि हमने एनआरसी की प्रक्रिया को आसान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से भी आग्रह किया था। ‘हमारी सरकार सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर भी आगे बढ़ रही है। ये बिल भावनाओं और लोगों की जिंदगियों से जुड़ा हुआ है। पूरे विश्व में यदि कहीं भी मां भारती में आस्था रखने वाले किसी बेटे-बेटी को प्रताड़ित किया जाएगा, तो वो कहां जाएगा? क्या उसके पासपोर्ट का रंग ही देखा जाएगा? क्या खून का कोई रिश्ता नहीं होता है? मुझे उम्मीद है कि यह बिल जल्द ही संसद से पास होगा और भारत माता में आस्था रखने वाले सभी लोगों के हितों की रक्षा होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने तमाम साजिशों को विफल करके बीजेपी की सरकार बनाई है। मुझे इस बात का दुख है कि कुछ राजनीतिक दल असम के लोगों की भावनाओं को अब भी नहीं समझ पा रहे हैं। पीएम ने कहा कि हमारे रहते हुए देश की एकता और संप्रभुता से समझौता कतई नहीं हो सकता है।असम सिर्फ एक भूभाग नहीं है, बल्कि अपार संभावनाओं और संस्कृतियों से भरा हुआ है। भारत सरकार के लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि सर्वोपरि है। सरकार सबका साथ-सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सचिवालय में शिक्षा विभाग के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की

Rani Naqvi

विकास दर के मामले में चीन को पछाड़कर भारत पहुंचेगा आगे- रिर्पोट

Ankit Tripathi

पूर्व विधायक रामसुंदर पांडेय की पुण्यतिथि पर 12 जनवरी को को मऊ आएंगे राजबब्बर

Rani Naqvi