featured दुनिया देश

श्रीनगर के लाल चौक में सेना ने चलाया आतंक विरोधी अभियान, जानिए क्या है CASO

इंडियन आर्मी श्रीनगर के लाल चौक में सेना ने चलाया आतंक विरोधी अभियान, जानिए क्या है CASO

जम्मू-कश्मीर। आतंकियों की घसपैठ मामले को देखते हुए सेना ने जम्मू कश्मीर के लाल चौक में घेराव और तलाशी अभियान (CASO) शुरू कर दिया है जिसके तहत सुरक्षाबलों और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की भारी मात्रा में तैनाती की गई है। लाल चौक वही इलाका है जहां पर आए दिन देश विरोधी नारे लगाए जाते है। इससलिए इस इलाके को संवेदनशील श्रेणी में डाला गया है। जानकारी के अनुसार सेना को यहां पर आतंकियों के छिपे होने की खूफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद सेना ने अपना CASO अभियान चलाया है।

इंडियन आर्मी श्रीनगर के लाल चौक में सेना ने चलाया आतंक विरोधी अभियान, जानिए क्या है CASO

CASO क्या है ?
कासो (CASO) का मतलब घेरा डालना और तलाशी अभियान चलाना है। जम्मू कश्मीर में इस दिनों स्थिति बेहद है तनावपूर्ण बनी हुई है। इसलिए सेना ने काफी वक्त बाद यह अभियान चलाया है। घाटी में बढ़ते तनाव को देखते हुए सेना ने यह कदम उठाया है। भारतीय सेना के जवान त्राल समेत आतंकियों का गढ़ कहे जाने वाला दक्षिण कश्मीर और शोपियां के कई इलाकों में यह अभियान चलाया है। आतंकियों के खात्मे के लिए सेना ने यह अभियान चलाया है। सेना ने लाल चौक इलाके से बूंद इलाके में यह कासो अभियान चलाया है। पहले भी सेना ने यह अभियान चलाया लेकिन लोगों के सख्त विरोध के बाद सेना ने यह अभियान को बंद कर दिया था। ऐसे में सिर्फ खूफिया रिपोर्ट आने के बाद यह सेना की तरफ से यह अभियान चलाया जाता है।

पिछले महीने भी सशस्त्र बल के 4 हजार सैनिकों द्वारा शोपियां में यह अभियान चलाया गया था। ऐसे में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने इस बात को स्पष्ट किया था कि जब लोग सेना पर पत्थरबाजी कर रहे हो तब हम सेना के जवानों को सिर्फ खड़े रहने को नहीं कह सकते हैं। वही कुछ दिन पहले ही सेना के युवा अधिकारी की शोपियां में हत्या कर दी गई थी। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सेना ने एक बार फिर से कासो अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

गुरूवार को ही सेना ने अपना घुसपैठ-रोधी अभियान चलाया। इस अभियान के अंतगर्त सेना ने 6 आतंकियों को मार गिराया। इस सब पर सेना के अधिकारी का कहना है कि जैसे ही आतंकियों की भनक लगी तो सेना ने आतंकियों को ललकारा और मुठभेड़ शुरू हो गई। ऐसे में मुठभेड़ के दौरान सेना ने 6 आतंकियों से लोहा ले लिया। सेना का घुसपैठ-रोधी अभियान अभी भी जारी है।

Related posts

पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का किया उल्लंघन,गुलपुर सेक्टर में भारतीय चौकियों पर दागे मोर्टार

rituraj

मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर दो जगह हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद, 6 घायल

shipra saxena

सीएम एप ने दिलाई गरीब परिवारों को धुएं से मुक्ति, मिला उज्जवला गैस कनेक्शन

Rani Naqvi