Breaking News featured देश

सेना दिवस पर बोले सेना अध्यक्ष, सीमा पर दिया जाएगा मुंहतोड़ जबाब

Bipin rawat 1 सेना दिवस पर बोले सेना अध्यक्ष, सीमा पर दिया जाएगा मुंहतोड़ जबाब

नई दिल्ली। सेना दिवस के अवसर पर सेना अध्यक्ष ने आज अपने संबोधन में कहा है कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ दोस्ती का संबंध बनाना चाहता है लेकिन पड़ोसियों का रवैया बिल्कुल सही नहीं है। उन्होंने कहा है कि सीमा पर होने वाले हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हमारे जवान अब किसी भी प्रकार के नापाक हरकत बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।Bipin rawat 1 सेना दिवस पर बोले सेना अध्यक्ष, सीमा पर दिया जाएगा मुंहतोड़ जबाब

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आज सेना दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा है कि कश्मीर ने सेना ने अभूतपूर्व कार्य किया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर चल रहे दौर का भी उन्होंने जिक्र करते हुए कहा है कि कुछ साथी अपनी समस्याओं के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, उनके ऐसा करने से साथी सैनिकों के मनोबल पर असर पड़ता है, जिन साथियों को शिकायत हो वो बॉक्स में अपनी शिकायत डालें या फिर हमसे संपर्क करें। बिना नाम लिए सेना प्रमुख ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि हम दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं लेकिन पड़ोसी देश हमें हल्के में ले रहा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस के अवसर पर सेना को बधाई दिया था।जवानों के साहस को सलाम करते हुए मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय सेना देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता की सुरक्षा के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की रक्षा करती है। पीएम ने कहा, ‘सेना के त्याग और बलिदान पर हमें गर्व है, 125 करोड़ लोगों के लिए सेना के जवान अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं।’

Related posts

राजस्थान सरकार ने जयपुर के शिवविलास होटल के बाहर तैनात की सादी वर्दी में पुलिस, हॉटल में मौजूद है कांग्रेस के विधायक

Rani Naqvi

पुलस्त तिवारी एनकाउंटर केस: अदालत ने दिए पुलिस वालों पर FIR के आदेश, पढ़ें पूरा मामला  

Shailendra Singh

मदरसा सर्वेक्षण के बीच यूपी की योगी सरकार का मुस्लिम छात्रों को तोहफा, चरणबद्ध तरीके से दिलाई जाएगी ट्रेनिंग

Rahul