देश

कहीं आप भी तो अनजाने में इन खतरनाक रसायनों का सेवन नहीं कर रहे

soft drinks कहीं आप भी तो अनजाने में इन खतरनाक रसायनों का सेवन नहीं कर रहे

नई दिल्ली। हाल ही में हुई एक सरकारी जांच में पता चला है कि जिन पेय पदार्थों का हम सेवन करते हैं उनमें कई प्रकार के खतरनाक तत्व पाए गए हैं। जांच में पता चला है कि पेप्सिको तथा कोका कोला जैसी कंपनियों के कोल्ड्रिंक्स में एंटीमोनी, लीड, क्रोमियम, कैडमियम और कम्पाउंड डीईएचपी जैसे जहरीले तत्व मिले हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) ने अपनी जांच में पेप्सी, कोका कोला, माउंटेन ड्यू, स्प्राइट और 7 अप कोल्ड्रिंक्स के सैंपल्स को शामिल किया था।

soft-drinks

आपको बता दें कि देश मंे कई माध्यमों से यह बताया जाता रहा है कि पेय पदार्थाें का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इनके लिए इसी साल फरवरी में डीटीएबी ने परीक्षण के लिए इन कोल्ड्रिंक्स का सैंपल एकत्रित किया था और उसके दिशानिर्देशों के तहत ही स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कोलकाता स्थित ‘ऑल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ’ (एआईआईएचपीएच) में परीक्षण किया गया था।

इस संबंध में पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता का कहना है, ‘हमें अभी तक जांच रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है और जब तक हम यह नहीं जान जाते की जांच में किस मेथडॉलॉजी का प्रयोग किया गया है, हमारे लिए इस रिपोर्ट पर कुछ कहना संभव नहीं होगा। मैं बताना चाहूंगा कि हम अपने सभी उत्पादों में ‘फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स’ के नियमों का पालन करते हैं। हम अपने उत्पादों में इन नियमों के तहत ही हेवी मेटल्स का उपयोग करते हैं।

Related posts

जेट एयरवेज कि फ्लाइट को हाईजैक कर पाक ले जाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Breaking News

पीएम मोदी ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि, देशवासियों को दिलाई एकता की शपथ

Trinath Mishra

कोरोना वायरस का कहर, देश में कुल संख्या 1,251, अब तक 32 लोगों ने गवाई जान, जाने कितने हुए ठीक

Rani Naqvi